दिल्ली में चल रही फिल्म हाफ-गर्लफ्रेंड की शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर के फ्रेड्स सिड और स्कार्ट ने अचानक सेट पर आकर अर्जुन का बर्थडे सेलिब्रेट किया। अर्जुन अपने दोनों फ्रेंड्स को देखकर एकदम सरप्राइज हो गए। जैसे ही सिड और स्कार्ट सेट पर आएं सेट का माहौल ही एकदम चेंज हो गया।
इससे पहले सेट पर बर्थडे सेलिब्रेशन का ऐसा कोई माहौल नही था लेकिन जैसे सिड और स्कार्ट आए माहौल एक दम बदल गया। अर्जुन ने अपने दोनों फ्रेंड्रस को पूरी कास्ट से मिलवाया और बॉलिवुड फिल्म की शूटिंग कैसे होती है इससे भी रूबरू कराया।
अर्जुन फिल्म आईसएज कोलिसियन कोर्स में लीड कैरेक्टर बक का वॉयस ओवर दे रहे है। आईसएज कोलिसियन कोर्स एक कार्टून फिल्म है जो 22 जुलाई को रिलीज़ होगी। फिल्म में बक दुनिया पर हो रहे एस्ट्रॉयड हमलों से बाकी जानवरों का बचाने की कहानी जो एक ऐसी जगह चले जाते है जहां उनके साथ अजीब अजीब एक्सपीरियंस होते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें