नयी दिल्ली, 29 जुलाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने एक आधिकारिक समारोह में ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया। इस मौके पर अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे। ठाकुर भाजपा के पहले सांसद हैं जिन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा“ मेरे लिये यह बड़े सम्मान की बात है कि मुझे प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। मैं अपने देश की सेवा करने के लिये हमेशा तैयार हूं।” हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर को इसके लिये अब जरूरी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। प्रादेशिक सेना में स्वयंसेवकों को प्रति वर्ष एक माह सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें देश की रक्षा के लिये तैनात किया जा सके। ठाकुर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रादेशिक सेना में शामिल किया जा चुका है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना में कमिशन दिया गया था।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें