बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर बने लेफ्टिनेंट

anurag-thakur-become-leftinent
नयी दिल्ली, 29 जुलाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग ने एक आधिकारिक समारोह में ठाकुर को प्रादेशिक सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल किया। इस मौके पर अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे। ठाकुर भाजपा के पहले सांसद हैं जिन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा“ मेरे लिये यह बड़े सम्मान की बात है कि मुझे प्रादेशिक सेना में शामिल किया गया है। मैं अपने देश की सेवा करने के लिये हमेशा तैयार हूं।” हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर को इसके लिये अब जरूरी ट्रेनिंग से गुजरना होगा। प्रादेशिक सेना में स्वयंसेवकों को प्रति वर्ष एक माह सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें देश की रक्षा के लिये तैनात किया जा सके। ठाकुर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और मौजूदा वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी प्रादेशिक सेना में शामिल किया जा चुका है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायु सेना में कमिशन दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: