बीजिंग, 29 जुलाई, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि ओलंपिक खेलों के मेजबान देश में जीका वायरस का खतरा कम है और इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ब्राजील में फैले जीका वायरस के डर से एक ओर जहां दुनियाभर के कई एथलीटों में पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों से अपना नाम वापिस ले लिया है तो वहीं इसमें हिस्सा लेने जा रहे दुनियाभर के एथलीट अभी भी इस मच्छर जनित बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे में डब्ल्यूएचओ की प्रमुख मार्गेट चान ने खेलों से एक सप्ताह पहले भरोसा दिलाया है कि इस वायरस को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। करीब पांच से छह लाख लोगों के खेलों के दौरान रियो डी जेनेरो आने की उम्मीद है जिसके कारण खेलों के शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले भी टिकटों की बिक्री पूरी तरह नहीं है जिससे आयोजक भी काफी चिंतित हैं। डब्ल्यूएचओ की महानिदेशक चान ने यहां पत्रकारों से कहा“ किसी भी व्यक्ति के लिये जीका वायरस का खतरा काफी अधिक नहीं है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। ” उन्होंने कहा“ यदि कोई व्यक्ति पूरे एहतियात के साथ रियो जाए, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और मच्छरों से बचने के लिये सभी उपाय करे तो उसे वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।” चान ने साथ ही कहा कि ब्राजील ने भी इस बीमारी से बचने के लिये काफी कदम उठाये हैं और वह स्वयं भी इन खेलों में हिस्सा लेने के लिये जाएंगी। गौरतलब है कि जीका वायरस से निपटने के लिये दुनियाभर में फिलहाल कोई भी वैक्सीन नहीं बना है। चान ने ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जाने वाले पर्यटकों और एथलीटों से भी इस दौरान सुरक्षित शारीरिक संबंधों को लेकर सुरक्षित कदम उठाने की अपील की।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
ओलंपिक खेलों में जीका का खतरा कम: डब्ल्यूएचओ
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें