अमृतसर, 29 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनने पर नशीले पदार्थों के तस्करों के ‘सरगना’ राजस्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया जायेगा । श्री केजरीवाल आज यहां मानहानि मामले में अदालत में पेश होने से पहले सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में एकत्र अपने समर्थकों से कहा,“ मजीठिया के पास केवल छह महीने बचे हैं। इतने समय में यदि मजीठिया में दम है तो वह हमें गिरफ्तार कर लें अन्यथा आप के सत्ता में आने पर मजीठिया को हम गिरफ्तार करेंगे।” मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और श्री मजीठिया पर हमला बोलते हुये श्री केजरीवाल ने कहा कि अकाली दल- भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के कुशासन में बादलों और मजीठिया ने घर-घर में नशीला पदार्थ पहुंचा दिया है। इन्होंने नौजवानों को बर्बाद करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। ऊपर से जो भी इनके नशीले पदार्थों के काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है,उस खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाता है तथा डराया-धमकाया जाता है। श्री केजरीवाल ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हाेने के बावजूद ये लोग उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर सकते हैं तो आम आदमी का क्या हाल होगा। पंजाब भर में श्री मजीठिया को नशीले पदार्थों के तस्करों का सरगना बताने वाले होर्डिंग .बैनर और बोर्डों ने स्पष्ट कर दिया है कि अब पंजाब के लोग बादलों और मजीठिया से डरने वाले नहीं हैं । उनके साथ पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह,प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर,सांसद भगवंत मान और अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
मुझे गिरफ्तार करो अन्यथा चुनाव के बाद मैं गिरफ्तार करूंगा : केजरीवाल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें