लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का करें उपयोग : नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का करें उपयोग : नायडू

use-social-media-to-reach-out-to-people-naidu
नयी दिल्ली 29 जुलाई, सरकार ने व्यापक रूप से लोगों तक पहुंच और देश के विकास में उन्हें सहभागी बनाने के लिए अपनी मीडिया शाखा से ट्विटर अौर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का पूरा इस्तेमाल करने को कहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेकैंया नायडू ने आज यहां अपने मंत्रालय और मीडिया शाखा के अधिकारियों से कहा,“ प्रौद्योगिकीय प्रगति ने हमारे संचार के तौर तरीकों में क्रांति ला दी है और अब हमें प्रभावी संचार और सहभागी विकास के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के मंचों का पूरा उपयोग करने की जरूरत है। ” इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्रालय के सचिव अजय मित्त और मीडिया प्रमुख मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने और उसकी वैविध्यपूर्ण और समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं का उत्सव मनाने के लिए संचार के महत्व को समझना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जन संचार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के काम में सहभागी और उत्साही सहयोगियों के बारे में लोगों को बताना है। श्री नायडू ने कहा कि प्रबंधन को बदलने के लिए प्रभावी जन संचार एक मजबूत आधार है और इस बदलाव में सूचना एवं प्रसारण विभाग के सभी अधिकारियों और उसकी मीडिया इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से सरकार की अपेक्षाएं स्पष्ट हैं,जिनमें परिणाम, पारदर्शिता, जवाबदेही, अनुशासन और काम का वातावरण बनाना मुख्य हैं। श्री नायडू ने कहा कि प्रभावी जनसंचार के लिए पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी), प्रकाशन विभाग, डीएवीपी, फिल्म्स डिवीजन, आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित मंत्रालय के विभिन्न शाखाओं के बीच प्रभावी तरीके से कामकाजी संबंध में सुधार की व्यापक गुंजाइश है।

कोई टिप्पणी नहीं: