टॉपर्स मामले में एसआइटी करे पूछताछ : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

टॉपर्स मामले में एसआइटी करे पूछताछ : भाजपा

bjp-demand-sit-investigation-in-toppers-scam
पटना, 02 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि टॉपर्स घोटाले के मुख्य अभियुक्त लालकेश्वर प्रसाद सिंह को तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दबाव डाल कर विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कराने वाले श्री नीतीश कुमार और घोटाले के किंगपिन बच्चा राय को संरक्षण देने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि एसआईटी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि घोटाले के किंगपिन बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह ने अपने संरक्षण की कीमत क्या महागठबंधन के नेताओं को दी है। पटना कॉलेज के प्राचार्य के तौर पर लालकेश्वर प्रसाद सिंह पर वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद श्री कुमार ने उन्हें परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर दबाव डाल कर नियुक्त क्यों करवाया। श्री मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष जब मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने की फोटो पूरी दुनियां में वायरल हुई तो इससे बिहार को शर्मसार होना पड़ा था । घोटाले के किंगपिन बच्चा राय के कॉलेज के 222 छात्रों के समान अंक आने पर भी सवाल उठा तब क्यों नहीं परीक्षा समिति के अध्यक्ष को हटाया गया। 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान परिषद में जब जनता दल यूनाइटेड(जदयू)के विधान पार्षदों ने कॉलेजों को सम्बद्धता देने में भ्रष्टाचार का मामला उठाया तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। भाजपा नेता ने कहा कि जब श्री सिंह और उनकी पत्नी डा. ऊषा सिन्हा के संबंध में मुख्यमंत्री श्री कुमार को सारी जानकारी थी तो फिर अपनी पार्टी जदयू का टिकट देकर श्रीमती सिन्हा को चुनाव क्यों लड़वाया। तमाम आरोपों एवं विवादों के बावजूद श्री सिंह और उनकी पत्नी को श्री कुमार संरक्षण क्यों देते रहे । उन्होंने कहा कि इसी तरह जब बच्चा राय का कॉलेज पिछले कई वर्षो से परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर बदनाम था तो फिर क्या कारण रहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव बच्चा राय को संरक्षण देते रहे । श्री मोदी ने कहा कि यदि घोटाले का किंगपिन बच्चा राय का राजद अध्यक्ष श्री यादव के साथ धनिष्ठ संबंध नहीं था तो फिर उनकी चुनावी सभा के दौरान मंच पर वे कैसे बैठे रहते थे। एसआईटी को श्री कुमार और श्री यादव से घोटालेबाजों को संरक्षण देने के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि किंगपिन बच्चा और श्री सिंह ने संरक्षण के एवज में महागठबंधन के नेताओं को क्या कीमत चुकायी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: