छोटा मॉनसून सत्र बुलाये जाने पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने जतायी आपत्ति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 30 जुलाई 2016

छोटा मॉनसून सत्र बुलाये जाने पर मुख्य विपक्षी भाजपा ने जतायी आपत्ति

bihar-bjp-oppose-for-small-session
पटना 29 जुलाई, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने विधान मंडल के चालू मॉनसून सत्र में एक दिन की कटौती किये जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी है । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान मंडल का यह सबसे छोटा सत्र है । आमतौर पर यह परिपाटी रही है कि शुक्रवार से सदन की बैठक शुरू होकर अगले शुक्रवार तक चलती थी लेकिन राज्य सरकार ने इसमें एक दिन की कटौती कर दी है । उन्होंने कहा कि विधान परिषद में शुक्रवार को शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल उठाये जाते हैं लेकिन शुक्रवार को बैठक नहीं होने से शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल इस सत्र में नहीं आ पायेंगे । श्री मोदी ने कहा कि विधान परिषद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने हुए प्रतिनिधि आते है इसलिये शिक्षा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये जाते है । इस बार शिक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने से वंचित रह जायेंगे । उन्होंने कहा कि दरअसल राज्य सरकार टॉपर्स घोटाला , शिक्षकों के बकाये वेतन तथा शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त अराजकता से संबंधित सवालों से बचना चाहती थी इसीलिये अगले सप्ताह में एक दिन पहले गुरूवार तक की दोनों सदनों की बैठक चलाने का निर्णय लिया गया है । 


विधानमंडल दल के नेता ने कहा कि माध्यमिक और उच्चतर माधयमिक के 50 हजार शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन नही मिला है । इसी तरह लगभग दो लाख प्राथमिक और माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों को भी तीन- चार माह से वेतन नहीं मिल सका है । उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट में घिरी सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र का बहाना बनाकर शिक्षकों को वेतन नहीं दे रही है । श्री मोदी ने कहा कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है । लम्बे समय के बाद महानंदा बेसिन में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुयी है । उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव का कार्य नहीं हो पा रहा है । राहत एवं बचाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । उन्होंने कहा कि सफल बीमा योजना बिहार में फेल हो गयी है । मात्र 15 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन अभी तक बीमा योजना के लिये सरकार एजेंसी का चयन तक नही कर पायी है । विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि मद्य निषेध का महत्वपूर्ण विधेयक सदस्यों को आज दस बजे पूर्वाह्न में दिया गया है और आज ही तीन बजे तक उनसे संशोधन की मांग की गयी है । यह विधेयक लगभग 44 -45 पृष्ठ का है और इसमें सौ धाराएं हैं । उन्होंने कहा कि संशोधन देने के लिये सरकार को कम से कम दो दिन का समय देना चाहिए था लेकिन उसकी मंशा है कि विपक्ष अच्छी तरह से पढकर संशोधन नहीं दे और इसलिये इतना कम समय दिया गया है । 


श्री मोदी ने कहा कि मद्य निषेध से संबंधित विधेयक में कई विवादास्पद धाराएं है जिसपर भाजपा मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कम समय होने के बावजूद जरूर संशोधन देगा । संशोधन देकर सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि विधेयक में विवादास्पद अंशो को संशोधित किया जाये । उन्होंने कहा कि सभी दलों को विश्वास में लेकर ही विधेयक लाया जाता तो यह ज्यादा बेहतर होता । विधान मंडल दल के नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलग-अलग राय का असर सत्तारूढ़ महागठबंधन पर पड़ना शुरू हो गया है । श्री कुमार और श्री यादव में काम का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गयी है । श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के साथ भी गठबंधन की सरकार चली थी लेकिन उस समय ऐसा नहीं था । उन्होंने कहा कि पार्टी ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में है और सरकार को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए । 

कोई टिप्पणी नहीं: