पटना 29 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद पिछले आठ दिनों से भूमिगत चल रहे उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को आज बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया । उत्तर प्रदेश से लगे बिहार में बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने यहां बताया कि श्री सिंह को नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ला स्थित उनके रिश्तेदार रंजीत सिंह के घर से गिरफ्तार किया गया । श्री सिंह पिछले तीन-चार दिनों से चीनी मिल मोहल्ला स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिये हुए थे । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर श्री सिंह को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को यह इनपुट मिली थी कि श्री सिंह बक्सर जिले में अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिये हुए है । इसके बाद से स्थानीय पुलिस श्री सिंह के निकट के रिश्तेदारों पर नजर रख रही थी । उन्होंने कहा कि श्री सिंह झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद उत्तर प्रदेश के चंदौली के रास्ते कल शाम जिले में प्रवेश किया था ।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री सिंह तीन दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां आये हुये थे और इसके बाद वह झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिये चले गये । श्री सिंह के 23 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने की तस्वीर भी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुयी थी । हालांकि वह कब और कैसे पहुंचे , किसी को जानकारी नही हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस के सम्पर्क में थी । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम भी यहां कैम्प कर रही थी । श्री सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किये बगैर ही एसटीएफ की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लेकर रवाना हो गयी । इससे पूर्व गिरफ्तारी के बाद उन्हें नगर थाना में ले जाया गया था । श्री सिंह बक्सर जिले के सिमरी थाना के छोटका राजपुर गांव के मूल निवासी हैं और गांव में उनके परिवार को छोड़कर अन्य रिश्तेदार रहते हैं । बक्सर जिले से लगे उत्तर प्रदेश के बलियां में उनका ननिहाल है । हालांकि वह पिछले कुछ वर्षो से अपने परिवार के साथ लखनऊ में ही रह रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें