उत्तराखंड में बादल फटा 20 मरे,17 लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

उत्तराखंड में बादल फटा 20 मरे,17 लापता

cloud-burst-in-uttrakhand-20-died
देहरादून,नयी दिल्ली 01 जुलाई, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिले में देर रात हुई अतिवृष्टि तथा बादल फटने की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि 17 अन्य के लापता होने की सूचना है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 11 लोगों के ही मारे जाने पुष्टि की है। देर रात एक बजे से शुरू हुई तेज बारिश की वजह से दोनों जिलों में हुये भूस्खलन और अचानक आयी बाढ़ के कारण कई लोग मलबे में दब गये। देहरादून मौसम केंद्र ने अगले 72 घंटे के लिए देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार अगले 72 घंटे के दौरान इन जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील के सिकोडी गांव में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान धराशायी हो गये जिनके नीचे करीब 30 लोग और 50 से ज्यादा पशु दब गये। इनमें से चार लोगों के शव भी बरामद कर लिये गये हैं। 

पिथौरागढ़ और चमोली जिले के आपदा प्रभावित इलाकों में आज सुबह राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल,इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस, एसडीआरएफ, सीमा सुरक्षा बल, और डीएमएमसी तथा स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें पहुंच गयी हैं। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जिला अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों तथा खराब मौसम की वजह से पिथौरागढ़ में बचाव अभियान शुरू करने में देर हुई। पिथौरागढ़ के प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन शाम में ही पहुंच पाया। आपदा विभाग ने बताया कि राहत कार्य चल रहा है। जिले में संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं इसलिये वहां सेटेलाइट फ़ोन की व्यवस्था की जा रही है। चमोली जिले में भी बादल फटने की एक अन्य घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका है। पिथौरागढ़ के डीडीहाट एवं थल तहसील में अत्यधिक वर्षा से आकस्मिक बाढ़ आने की घटनायें हुयी हैं। देर शाम तक मिली सूचना के अनुसार जिले के सिगांली, दाफीला, बस्तड़ी एवं नौलड़ा क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से लगभग 12 परिवारों के प्रभावित होने के साथ ही कई लोगों की मौत हुई है । उक्त सूचना के अनुसार तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से पिथौरागढ़ लाया गया है। साथ ही पिथौरागढ़ जिले में 12 मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने और 04 के पूर्ण क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि तेज बारिश के कारण भूस्खलन की घटनायें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है। श्री रावत ने बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह प्रभावित लोगों के साथ है। उन्होंने जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने,घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने तथा घोषित राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। श्री रावत ने गढ़वाल और कुमाऊं मण्डलों के आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करें। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था की जाए,बंद रास्तों को तत्परता से खोला जाए, बिजली - पानी की आपूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने नदियों के किनारे निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के भी निर्देश दिए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में आयी इस प्राकृतिक आपदा में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संदेश में कहा,“ उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने और अतिवृष्टि के कारण हुए हादसों में लोगों के मारे जाने का गहरा दुख है। संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनायें।” केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बात करके उन्हें केंद्र की आेर से हरसंभव सहायता देने का अाश्वासन दिया है। श्री सिंह ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: