- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 12 जुलाई को पूरे राज्य में ‘शिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस मनाने का आह्वान राज्य की जनता से किया है।
आज अपने राज्य कार्यालय से जारी बयान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने कहा है कि आज पूरे देष में शैक्षणिक अराजकता व्याप्त हो गयी है। शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता एवं छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर केन्द्र सरकार के हमले जारी हैं। षिक्षा सहित शैक्षणिक संस्थानों के भगवाकरण का प्रयास केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर जारी है। समाज के दलित एवं कमजोर हिस्सों को मिलने वाले आरक्षण को भी केन्द्र सरकार समाप्त करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य में सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में हुए मेघा घोटाला ने पूरे देष में राज्य की षिक्षा व्यवस्था को तार-तार कर शर्मनाक स्थिति में पहुँचा दिया है। पर राज्य सरकार सिर्फ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंडित कर रही है।
पटना आर्ट एवं क्राफ्ट काॅलेज में भ्रष्ट और दुराचारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर लगभग दो महीने से छात्र आन्दोलनरत है। पर राज्य सरकार आरोपित प्रिंसिपल को हटाने की जगह छात्रों का दमन कर रही है। उन्हें जेल भेज रही है। अतः केन्द्र एवं राज्य सरकार के इस राजनीतिक प्रपंच के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उपरोक्त सवालों को लेकर आम जनता से 12 जुलाई को षिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस के रूप में जन-आंदोलन करने का आह्वान किया है। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने अपने पार्टी कतारों का आह्वान किया है कि वे 12 जुलाई को हर जिला मुख्यालय में जुलुस, प्रदर्षन, धरना, पुतला दहन आदि के माध्यम से राज्यव्यापी ‘षिक्षा बचाओ आरक्षण बचाओ’ दिवस को कामयाब बनाने की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट जाँय।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें