पटना आर्ट काॅलेज के छात्र आंदोलन को करेंगें तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

पटना आर्ट काॅलेज के छात्र आंदोलन को करेंगें तेज

  • पटना आर्ट काॅलेज के छात्रों को पटना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हाॅस्टल खाली करने हिटलरशाही फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन को करेंगें तेज ।

patna-arts-college-protest
टना आर्ट काॅलेज के छात्र लंबे समय से आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्रचार्य के खिलाफ आंदोलनरत है। आंदोलन के 67वें दिन विष्वविघालय प्रषासन द्वारा आंदोलनकारी छात्रों के जायज मांगो को न देखते हुए , उनको हाॅस्टल खाली करने का फरमान सुनाया है और कहा की हाॅस्टल नहीं खाली करने वाले छात्रों पे प्रषासनिक कारवायी की जायेगी , देष के किसी भी कला महाविघालय में छात्रावास नहीं  खाली करवाया जाता है, जब से ये प्रचार्य आये हैं तब से दबंगई एंव छात्र विरोधी रवैया अपनाये हुए है, इस तानाषाही फैसले के खिलाफ आर्ट काॅलेज के छात्रों के साथ छात्र संगठन , सांस्कृति कर्मि , बुद्विजीवी में काफी आक्रोष बढ गया है और उन्होने  आंदोलन के 68वें दिन आॅर्ट काॅलेज बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक बुलाई है। जल्द हंीं पटना विष्वविघालय प्रषासन और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोष पूर्ण आंदोलन की रूप-रेखा तैयार किया जायेगा। एक तरफ काॅलेज के छात्रों कि मांगो पर लगातार  दमन हो रहें है, लेकिन छात्रों के सवालो को हल करने के वजाय विष्वविघालय प्रषासन, राज्यभवन और राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे साफ पता चलता है कि विष्वविघालय प्रषासन आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्रचार्य चंद्रभूषन श्रीवास्तव को बचाने में लगी है , जिसका साथ राज्य की सरकार अपने आला-अधिकारियों के साठ-गाठ करने के लिए कर रही है। 

आंदोलन कारी छात्रों का मानना है कि जबतक हमारी मांगो को सही से पूरा रूप नहीं किया जायेगा, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों को गुमराह करने का फैसला भी विष्वविघालय की छात्र हितों पे सवाल खड़ा करता है की विष्वविघालय प्रषासन ने कहा कि प्रभारी प्रचार्य चंद्रभूषन श्रीवास्तव एक महिने के छुट्टी पे चले गये है, इसके कारण प्रो. अरून कमल को प्रभारी प्रचार्य बनाया गया है जिनको अब तक चार्ज नहीं मिला और चंेम्बर का चाभी  तक उपलब्द नहीं कराया गया। जो पटना विष्वविघालय के कुलपती का चंद्रभूषन  श्रीवास्तव  को बचाने और छात्रों के सवाल को दवाने का प्रयास है । छात्रों का मानना है ंिक जबतक  उनके निम्न सवाल को हल नही किया जायेगा ,उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्रचार्य चंद्रभूषण श्रीवास्तव को बर्खास्त कर स्थायी प्रचार्य  को  बहाल किया जाए।

छात्रों की मांग 

आठ छात्रों को पूर्ण रूप से निलंबन वापस हो।
काॅलेज के छात्र और छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस हो।
सभी छात्रों को परीक्षा  सुनिष्चित किया जाए ।
हाॅस्टल को बढाते हुए हाॅस्टल की व्यवस्था दूरूस्त किया जाए।
दलित  उतपिरण और छात्र छात्राओं के साथ दमन करने वाले प्रचार्य चंद्रभूषन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
काॅलेज में एम.एफ.ए. की पढाई षुरू की जाए ।
सभी छात्र -छात्राओं को कैंपस में सुरक्षा की गारंटी  दी जाए।

आज के प्रेस वात्र्ता में ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार, आइसा के आकष कष्यप, पत्रकार पुष्पराज, ए.सी.एस.एफ. अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी,रंगकर्मी मनीष महीवाल और काॅलेज छात्रा दिव्या मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं: