बिहार विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बिहार विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली

new-mlc-bihar-took-oath
पटना 29 जुलाई, बिहार विधान परिषद के सात नवनिर्वाचित सदस्यों को आज शपथ दिलायी गयी । परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र से पिछले माह परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों को शपथ दिलायी । जिन नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के गुलाम रसुल बलियावी ,जदयू के ही सी.पी.सिन्हा ,राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मो. कमरे आलम ,राजद के ही रणविजय कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अर्जुन महतो, विनोद नारायण झा और कांग्रेस के तनवीर अख्तर शामिल हैं । विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा के हरेन्द्र प्रताप पांडेय , प्रो.किरण घई सिन्हा ,जदयू के विजय वर्मा, उदयकांत चौधरी एवं रूदल राय का कार्यकाल पिछले 22 जुलाई को ही समाप्त हो गया था । 75 सदस्यीय परिषद में फिलहाल तीन सीटें अभी खाली हैं । ये सीटें दल बदल निरोधक कानून के तहत सभापति द्वारा पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, सम्राट चौधरी और महाचन्द्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त किये जाने के कारण खाली हैं ।

सभापति श्री सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी एवं सदन की ओर से बधाई दी । इसके बाद सभापति ने परिषद की प्रक्रिया और कार्यसंचालन नियमावली के तहत प्रो. नवल किशोर यादव ,रामलखन राम रमण,केदारनाथ पांडेय और देवेश चन्द्र ठाकुर को अध्यासीन सदस्य के रूप में मनोनयन किया । इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकीलुर्रहमान , पूर्व विधायक नारायण सिंह , माधवी सरकार ,चंद्र मौलेश्वर सिंह ललन, विलट पासवान, महेन्द्र नारायण झा, मेदनी पासवान और रामनारायण राम ,औरंगाबाद नक्सली हमले में शहीद जवानों, जानी मानी साहित्यकार महाश्वेता देवी और प्रसिद्ध तबला वादक लच्छु महाराज के निधन पर सदन में शोक व्यक्त किया गया और सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी । सभापति ने इसके बाद कार्यवाही सोमवार 12 बजे पूर्वाह्न तक के लिए स्थगित कर दी । 

कोई टिप्पणी नहीं: