ढ़ाका हमला: आईएस का खतरा भारत की दहलीज पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जुलाई 2016

ढ़ाका हमला: आईएस का खतरा भारत की दहलीज पर

dhaka-attack-india-is-on-threshold-of-risk-of-is
नयी दिल्ली, 03 जुलाई, बंगलादेश में हुए आतंकी हमले ने आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खतरे को भारत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। हमले के बाद से भारत में सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हाे गई हैं। खासतौर से पश्चिम बंगाल और असम में चौकसी बढ़ा दी गई है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि आईएस बंगलादेश के रास्ते भारत में इन राज्यों को अपना अगला निशाना बना सकता है। हालांकि इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि ढाका में कल के हमले के पीछे आईएस का नहीं बल्कि बंगलादेश के स्थानीय प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘जमाएत उल मुजािहदीन बंगलादेश’ का हाथ है। बंगलादेश के गृहमंत्री असदुज्मां खान ने ताजा बयान में कहा है कि आतंकी हमला करने वाले बंगलादेश के स्थानीय आतंकी संगठन के सदस्य हैं जिसे दस साल से ज्यादा समय से प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है। इन लोगों का आईएस से कोई लेना देना नहीं है। सरकार ने मारे गए छह आंतकवादियों के फोटेा भी जारी किए हैं और कहा है कि ये सभी आतंकी पढ़ लिखे और संपन्न घरों से हैं। बंगलादेश की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब ढाका हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आईएस बाकायदा एक वीडियो भी जारी कर चुका है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आईएस अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का खुलकर इस्तेमाल कर रहा है जिससे युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ रहा है। देश में सक्रिय कुछ पुराने प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के लोग आसानी से इसके प्रभाव में आ रहे हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि भारत में आईएस का प्रभाव बहुत सीमित है। उन्होंने पहले दिए एक बयान में कहा था कि भारत की सांस्कृतिक समरसता वाली व्यवस्था और मुस्लिम युवाओं को घर में मिलने वाली परवरिश की वजह से भारत मेें आईएस के लिए पैर जमाना अासान नहीं होगा पर पिछले छह-सात महीनों के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने आईएस के तीन माड्यूल रूड़की, हैदराबाद अैर कुछ अन्य राज्यों से पकड़े हैं जो इस बात का संकेत हैं कि सीरिया स्थित आईएस भारत में कट्टर सोच वाले युवाओं को बरगला कर और संगिठत कर हमले की जमीन तैयार करने में लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 23 भारतीय युवा आईएस के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों की यात्रा कर चुके हैं। करीब 54 को आईएस संदिग्धों के रूप में गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में ढाका हमले के बाद बंगलादेश से सटे भारतीय सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। बंगाल अौर असम के अलावा त्रिपुरा और मेघालय की सीमा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ढाका में शुक्रवार को अति सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक रेस्तरां को निशाना बनाया था। इस दौरान कई लोगों को बंधक बना लिया गया। कई घंटे चले इस संकट के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गए और एक को जिंदा पकड़ लिया गया। इस हमले में एक भारतीय लड़की समेत 20 बंधकों की आतंकवादियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। दो पुलिसकर्मी भी गोलीबारी में मारे गए।

कोई टिप्पणी नहीं: