नयी दिल्ली,05 जुलाई, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की सहायता और समर्थन देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया। पिल्लै ने कहा,“ मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह जी और भारतीय रेलवे तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी का शाहिद भाई के उपचार के लिये अागे आने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का भी उनके अपार समर्थन के लिये आभारी हूं। ” केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के सदस्य रहे मोहम्मद शाहिद को 10 लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की है। शाहिद का यकृत्त और गुर्दे की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारतीय रेलवे ने भी आगे आते हुये उनके इलाज में आये खर्च का वहन करने की घोषणा की है जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाहिद के उपचार के लिये पांच लाख रूपये के अनुदान देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि पिल्लै ने शाहिद के इलाज के लिये सबसे पहले आवाज उठाते हुये प्रधानमंत्री से सहायता की अपील की थी।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
पिल्लै ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें