पटना 05 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना रिपोर्ट को जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की घोषणा करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह सिर्फ पिछड़ा विरोधी ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) की विचारधारा पर चलने वाली यह सरकार साम्प्रदायिक दंगा करा कर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लाभ उठाना चाहती है । श्री यादव ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राजद का 20 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सामाजिक,आर्थिक एवं जातीय जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करे । रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से यह पता चल सकेगा कि कितने लोग बेघर हैं और शिक्षा से वंचित हैं । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होगा कि कितने लोग भीक्षा मांग कर गुजर बसर कर रहे हैं । राजद अध्यक्ष ने कहा कि इतना ही नहीं रिपोर्ट से यह भी खुलासा होगा कि ये किस जाति के हैं । केन्द्र सरकार एक साजिश के तहत इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने को लेकर पार्टी की ओर से शीघ्र ही आंदोलन शुरू किया जायेगा और इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है ।
श्री यादव ने दावा किया और कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार को यह मालूम है कि जनगणना में पिछड़े वर्ग से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है जो उनके मतदाता नहीं है । रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से भाजपा को लाभ होने वाला नहीं है इसलिए इसे दबाकर रखा गया है । उन्होंने कहा कि देश के लोग इस रिपोर्ट को देखना चाहते हैं । राजद अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया । इसी तरह विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का वादा किया गया था जो अब तक नहीं आ सका । उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने का सपना जरूर दिखाया गया लेकिन अभी तक लोगों के अच्छे दिन नहीं आये हैं । श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है और अब इससे बचने के लिए साजिश रची जा रही है । आरएसएस की विचारधारा पर चलने वाली मोदी सरकार देश में साम्प्रदायिक दंगा करा कर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में लाभ उठाना चाहती है । उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर सरकार काम कर रही है और इसी का नतीजा है कि जाने माने उद्योगपति अडाणी का जहां कर्जा माफ कर दिया गया वहीं रिलायंस कंपनी को मदद दी गयी ।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस की मंशा है कि मौजूदा संसद को संविधान सभा में बदल कर देश का नया संविधान बने । आरएसएस ने कभी भी देश के संविधान को स्वीकार नहीं किया । उन्होंने कहा कि जिस समय देश का संविधान ,संविधान सभा में पेश हुआ था उसी समय गोलवलकर ने कहा था कि यह संविधान विदेशी संविधानों का नकल है । आरएसएस मनुस्मृति पर आधारित संविधान का पक्षधर रहा है । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का बनाया देश का संविधान बराबरी के सिद्धांत पर आधारित है और यह जाति ,धर्म ,भाषा या क्षेत्र के आधार पर किसी तरह के भेदभाव को दंडनीय अपराध मानता है । श्री यादव ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जब आरक्षण के विरोध में बोलते है तो वह भूल से कुछ नहीं कह गये होते हैं बल्कि वह सोच समझकर बयान देते हैं । उन्होंने कहा कि श्री भागवत देश के संविधान को नहीं मानते हैं बल्कि वह मनुस्मृति को ही संविधान मानते हैं । इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि संघ मुक्त भारत के लिए समाजवादी भारत बनाना होगा । विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत हुई और इसका श्रेय राजद अध्यक्ष श्री यादव को जाता है । उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता शुरू से ही राजद को बदनाम करने की कोशिश में रहे है और आज भी उनका प्रयास जारी है । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद की छवि को और बेहतर बनाना है । इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के आरोपी बच्चा राय के नाम पर राजद को बदनाम करने की कोशिश की गयी लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बच्चा राय की तस्वीर से इसका खुलासा हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेताओं के साथ बच्चा राय की तस्वीर उनके पास है । समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इलियास हुसैन ,सांसद जयप्रकाश यादव , सांसद बुलो मंडल ,पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ,पूर्व सांसद एम.ए.फातमी , प्रदेश अध्यक्ष डा.रामचन्द्र पूर्वे और प्रधान महासचिव मुद्रिका सिंह यादव समेत कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें