नयी दिल्ली ,05 जुलाई, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह के उस दावे का मुस्कुराते हुये खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शोएब ने वर्ष 2004 में होटल के एक कमरे में उन्हें और युवराज सिंह को पीटा था। शोएब ने कहा,“ ऐसा कुछ हुआ जरूर था लेकिन यह केवल एक मजाक के रूप में था ,इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था। मूल रूप से हम खेल खेल में केवल पंजा लड़ा रहे थे। भज्जी (हरभजन) और युवी (युवराज) मेरे छोटे भाई की तरह हैं और उन्हें पीटने का तो सवाल ही नहीं उठता।” उल्लेखनीय है कि हरभजन ने कुछ दिन पहले एक एक टीवी कार्यक्रम में कहा था,“ शोएब ने मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे। मैं बहुत डरा हुआ था। वो शारीरिक रूप से काफी हट्टे-कट्टे हैं। एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा था। चूंकि वो मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था।” शोएब ने हरभजन के इस बयान पर हंसते हुये कहा,“ वे मेरे कमरे में आये थे और हम सभी ने साथ में खाना भी खाया था। हम सभी अच्छे मित्र हैं और ऐसे में झगड़े का सवाल ही नहीं उठता।” उल्लेखनीय है कि शोएब जल्द ही भारत में एक कॉमेडी शो के जज भी बनने जा रहे हैं।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
शोएब ने हरभजन के दावे को हंसी में उड़ाया
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें