शोएब ने हरभजन के दावे को हंसी में उड़ाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 जुलाई 2016

शोएब ने हरभजन के दावे को हंसी में उड़ाया

shoaib-justify-harbhajan-words
नयी दिल्ली ,05 जुलाई, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह के उस दावे का मुस्कुराते हुये खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि शोएब ने वर्ष 2004 में होटल के एक कमरे में उन्हें और युवराज सिंह को पीटा था। शोएब ने कहा,“ ऐसा कुछ हुआ जरूर था लेकिन यह केवल एक मजाक के रूप में था ,इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था। मूल रूप से हम खेल खेल में केवल पंजा लड़ा रहे थे। भज्जी (हरभजन) और युवी (युवराज) मेरे छोटे भाई की तरह हैं और उन्हें पीटने का तो सवाल ही नहीं उठता।” उल्लेखनीय है कि हरभजन ने कुछ दिन पहले एक एक टीवी कार्यक्रम में कहा था,“ शोएब ने मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे। मैं बहुत डरा हुआ था। वो शारीरिक रूप से काफी हट्टे-कट्टे हैं। एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा था। चूंकि वो मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था।” शोएब ने हरभजन के इस बयान पर हंसते हुये कहा,“ वे मेरे कमरे में आये थे और हम सभी ने साथ में खाना भी खाया था। हम सभी अच्छे मित्र हैं और ऐसे में झगड़े का सवाल ही नहीं उठता।” उल्लेखनीय है कि शोएब जल्द ही भारत में एक कॉमेडी शो के जज भी बनने जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: