नयी दिल्ली 05 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार के क्रम में पांच मंत्रियों को हटा दिया जबकि 19 नये राज्य मंत्रियों को इसमें जगह दी है और एक राज्य मंत्री को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिपरिषद से बाहर किये जाने वालों में सभी राज्य मंत्री हैं। इनमें मानव संसाधन एवं विकास राज्य मंत्री डा रमाशंकर कठेरिया, पंचायती राज्य मंत्री निहाल चंद , जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट, जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री मनसुखभाई वासवा और कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंदारिया शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने मंत्रिपरिषद में नयी ऊर्जा लाने के लिए फेरबदल और विस्तार किया है। इन पांचों मंत्रियों के कामकाज को लेकर मीडिया में आलोचना होती रही है। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने इन मंत्रियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होने के कारण उन्हें मंत्रिपरिषद से हटाया है।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
मंत्रिपरिषद से पांच मंत्री हटाये गये
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें