नयी दिल्ली 05 जुलाई, सरकार ने निजी क्षेत्र के तीसरे बड़े बैंक एक्सिस बैंक में विदेशी निवेश की सीमा को 62 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करते हुये 12,973.14 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहाँ हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये कहा कि विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाये जाने से न/न सिर्फ देश में विदेशी निवेश बढ़ेगा बल्कि अगले तीन साल में इससे छह से सात हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। विदेशी निवेशकों में विदेशी संस्थागत निवशेक (एफआईआई), विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), प्रवासी भारतीय, विदेशी निदेशक निवेश वाले एडीआर/जीडीआर और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश शामिल है।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
एक्सिस बैंक में 13 हजार करोड़ के विदेशी निवेश को मंजूरी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें