रिश्वत मामले में भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी समेत तीन गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 14 जुलाई 2016

रिश्वत मामले में भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी समेत तीन गिरफ्तार

ias-arrest-in-bribe-in-bihar
पटना 13 जुलाई, बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2013 बैच के अधिकारी और कैमूर जिले के मोहनिया के अनुमंडल दंडाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता ,उनके चालक और सुरक्षाकर्मी को 80 हजार रूपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है । ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक ट्रक चालक की लिखित शिकायत पर निगरानी की विशेष टीम ने आईएएस अधिकारी के चालक को 80 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व ट्रक चालक ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके जप्त ट्रक को छोड़ने के एवज में 80 हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है । सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान आईएएस श्री गुप्ता द्वारा ट्रक चालकों से रिश्वत लिये जाने की संलिप्तता सामने आने के बाद पदाधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने कहा कि गहन पूछताछ के बाद सभी को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी श्री गुप्ता की यह पहली पोस्टिंग थी । उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी श्री गुप्ता के आवास पर कल देर शाम निगरानी की विशेष टीम ने छापामार कर उनके चालक के पास से 80 हजार रूपये बरामद किया था । निगरानी के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम अधिकारी के आवास पर तड़के करीब तीन बजे तक रही । इस दौरान टीम कागजातों की जांच करती रही और बाद में कई कागजात अपने साथ ले गयी । 

कोई टिप्पणी नहीं: