नयी दिल्ली 30 जून, विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने आज कहा कि भारत ब्रिटेन के यूरोप संघ से निकलने (ब्रेजिक्ट) के प्रभावों को झेलन में सक्षम है और रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने का विशेष असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बैंक की गरिमा बनी रहनी चाहिये। श्री किम ने दो दिवसीय भारत यात्रा के समापन के अवसर पर आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि ब्रेग्जिट काे लेकर अनिश्चितता का माहौल बना है। हालाँकि, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने उनसे ब्रिटेन को संघ में बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही थी। यदि ब्रिटेन संघ से बाहर होता है तो आयरलैंड और स्काॅटलैंड के यूनाइटेड किंग्डम से निकलने का खतरा है।
उन्होंने कहा कि ब्रेग्जिट का सबसे अधिक असर विकासशील देशों पर होगा। उन्हें पूँजी जुटाने में कठिनाइयों का समाना करना होगा, क्योंकि निवेश सुरक्षित स्थल की ओर जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत पर इसका कोई विशेष असर नहीं होगा क्योंकि मजबूत विकास के बल पर भारत पूँजी आकर्षित करने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि श्री राजन के आरबीआई के गवर्नर पद से हटने का विशेष असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी आश्वस्त किया है कि श्री राजन के गवर्नर नहीं रहने से विशेष असर नहीं पड़ेगा। विश्व बैंक प्रमुख ने कहा कि उनका खुद का भी ऐसा ही मानना है क्याेंकि रिजर्व बैंक एक संस्थान है न/न कि कोई व्यक्ति विशेष। उन्होंने श्री राजन को बहुत अच्छा आरबीआई गवर्नर बताते हुये कहा कि वह बहुत अच्छे अकादमिक भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें