नयी दिल्ली 30 जून, लगातार चार बार कीमतें बढ़ाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर कम कर दिये हैं। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेंगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन(आईओसीएल) ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 65 रुपये 65 पैसे की जगह 64 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर मिलेगा जबकि डीजल 55 रुपये 19 पैसे से सस्ता होकर 54 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।
इससे पहले एक मई से 16 जून के बीच पेट्रोल के दाम में चार बार में कुल चार रुपये 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी जबकि डीजल के दाम सात रुपये 72 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। गत 16 जून को हुई समीक्षा में पेट्रोल पांच पैसे तथा डीजल एक रुपये 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। आईओसीएल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में परिवर्तन तथा डॉलर की तुलना में रुपये के विनिमय दर में बदलाव के मद्देनजर घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल की नयी कीमतें तय की गयी हैं। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर) इस प्रकार है :
पेट्रोल
महानगर............पुरानी दरें.............नयी दरें
दिल्ली.................65.65........... 64.76
कोलकाता..........68.50...................67.79
मुंबई.................70.23...................69.32
चेन्नई...............65.09...................64.24
डीजल
महानगर...........पुरानी दरें..............नयी दरें
दिल्ली...............55.19..................54.70
कोलकाता..........57.39...................56.89
मुंबई.................60.55...................60.00
चेन्नई...............56.78...................56.25

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें