पटना 29 जुलाई, न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली । राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें राजभवन के दरबार हॉल में शपथ दिलायी । न्यायमूर्ति श्री अंसारी पटना उच्च न्यायालय के 39 वें मुख्य न्यायाधीश हैं । मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने से पूर्व न्यायमूर्ति श्री अंसारी पटना उच्च न्यायालय में ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे । इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा राज्य सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित थे। इनके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, महाधिवक्ता रामबालक महतो, प्रधान अपर लोक अभियोजक ललित किशोर और वरीय अधिवक्ता भी मौजूद थे । न्यायमूर्ति श्री अंसारी का जन्म 29 अक्टूबर 1954 को हुआ था । गुवाहाटी उच्च न्यायालय से 11 नवम्बर 2013 को स्थानांतरित होकर वह पटना उच्च न्यायालय आये थे । उन्हें दो बार पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करने का अवसर मिला ।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें