प्रो कबड्डी : पुणेरी की उम्मीदें तोड़ पटना फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

प्रो कबड्डी : पुणेरी की उम्मीदें तोड़ पटना फाइनल में

patna-in-final-kabaddi-league
हैदराबाद, 29 जुलाई, ईरानी खिलाड़ी हादी आेश्तोराक के निर्णायक मौकों पर जबर्दस्त रेड और एक मिनट शेष रहते ऑलआउट से मिले तीन अंकों की बदौलत गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को रोमांचक उतार चढ़ाव से भरे मुकाबले में शुक्रवार को 37-33 से हराकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। पटना पाइरेट्स ने गाचीबावली स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंडोर स्टेडियम में अंतिम मिनटों में जबर्दस्त कौशल, आक्रामकता और डिफेंस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुये सेमीफाइनल में जीत अपने नाम कर ली। मैच में कुछ मिनट शेष रहते पटना की टीम 27-29 से पिछड़ी हुयी थी और ऐसा लग रहा था कि पुणेरी की पलटन उलटफेर कर जायेगी लेकिन ईरान के हादी ने एक बेहतरीन रेड से दो अंक लेकर स्कोर 29-29 से बराबर कर दिया। इसके बाद तो पटना के खिलाड़ी बढ़चढ़कर खेले और उन्होंने 32-32 के स्कोर पर विपक्षी टीम को ऑलआउट कर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिये। इसके साथ ही पटना की बढ़त 35-32 पहुंच गयी। ये तीन अंक मैच में निर्णायक साबित हुये और पटना ने पुणे को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। पटना ने इस तरह 37-33 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली। 


पटना पाइरेट्स के लिये ईरान के हादी ने हालांकि कुल चार अंक ही बनाये लेकिन उनकी सुपर रेड से मिले दो अंकों ने पटना में ऐसा जोश भरा कि पुणेरी की उम्मीदें टूट गयीं। प्रदीप नरवाल ने लाजवाब खेल दिखाते हुये कुल 10 अंक बनाये। प्रदीप ने रेड से अाठ अंक और डिफेंस से दो अंक हासिल किये। राजेश मंडल ने रेड से छह अंक, उप कप्तान कुलदीप सिंह अौर सुरजीत सिंह ने पांच-पांच अंक लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पुणेरी पलटन के लिये दीपक निवास हुडा ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाये जबकि इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी और टीम के कप्तान मनजीत छिल्लर ने सात अंक बटोरे। पुणेरी के पास मैच में जीत हासिल करने के पूरे मौके थे लेकिन टीम अहम मौकों पर चूक गयी। खचाखच भरे स्टेडियम में पटना ने पहले हाफ तक 16-13 की बढ़त बना ली थी और फिर इसे दूसरे हाफ में 17-17 पहुंचा दिया। पटना ने अपनी बढ़त को 22-20 पहुंचाया लेकिन अगली रेड पर पटना के एक खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाकर कोर्ट से बाहर कर दिया गया। पटना ने रिव्यू मांगा जो खारिज हो गया और स्कोर 22-21 पर आ गया। मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा था और पुणे ने 22-22 के स्कोर पर पटना को ऑलआउट कर तीन अंक हासिल कर लिये। स्कोर अब पुणे के पक्ष में 25-22 हो गया। पुणे ने फिर अपनी बढ़त को 28-24 पहुंचाया। यही मौका था जहां पुणे की टीम मैच अपने कब्जे में कर सकती थी लेकिन टूर्नामेंट में इस बार जिस तरह अंतिम मिनटों में गजब का मुकाबला देखने काे मिला है, वही दृश्य इस बार सेमीफाइनल में भी नज़र आया। पटना ने वापसी करते हुये स्कोर 27-29 किया और हादी की रेड ने स्कोर 29-29 की बराबरी पर ला दिया। पटना ने भी पहला ऑलआउट लेकर 35-32 की बढ़त बनाने के बाद मैच चार अंकों के अंतर से जीत लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: