गया 30 जून, बिहार के गया जिले में जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी से पिछले एक सप्ताह में सात बच्चों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य बीमार हैं । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित गया जिले के 11 बच्चे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे जिसमें से सात की पिछले एक सप्ताह में मौत हो गयी है । चार अन्य बीमार बच्चों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है । इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से आज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जांच के लिये यहां अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी हासिल की । इस टीम में स्टेट हेल्थ प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर एम पी शर्मा ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर राजेश पांडेय समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी शामिल थे । डा0 एमपी शर्मा ने कहा कि इस बीमारी की मेडिकल साईंस के हर नज़रिये से जांच की जा रही है। आम तौर पर पिछले कुछ वर्षों से यह बीमारी गर्मी के मौसम में बच्चों में देखी गयी है । उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में पूरी व्यवस्था कर दी गयी है । जिन बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है वह सही दिशा में है ।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
गया में जापानी इंसेफ्लाइटिस बीमारी से सात बच्चों की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें