झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जुलाई)

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजनान्तर्गत नगरपालिका की 6 कचरा एकत्र करने वाली वाहनों का लोकार्पण किया गया ।
  • नगर मे निकाली गई स्वच्छता रैली

jhabua news
झाबुआ। स्वच्छ झाबुआ संुदर झाबुआ के संकल्प को पूरा करने की कडी में नगरपालिका झाबुआ द्वारा मंगलवार को स्थानीय राजवाडा चैक से 6 नवीन कचरा एकत्रिकरण वाहनों का लोकार्पण  विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता योजनान्तर्गत नगर के सभी 18 वार्डो में घर घर कचरा एकत्रिकरण करने के लिये नवीन 6 वाहनों का लोकार्पण समारोह पूर्वक राजवाडा चैक से किया गया । नगर में अब 9 कचरा एकत्रितकरण की वाहने उपलब्ध हो जाने के चलते नगर के सभी वार्डो में घर घर जाकर कचरा एकत्रितकरण का कार्य किया जाकर स्वच्छ झाबुआ संुदर झाबुआ के संकल्प को अमली जामा पहिनाया जावेगा । श्री बारिया ने बताया कि  नगरपालिका का हाल ही मे 6 नवीन कचरा एकत्रिकरण वाहने प्राप्त हुई है जिसकी प्रत्येक की लागत 5 लाख 5 हजार होकर नगर को 30 लाख 3. हजार की वाहनो को सौगात नगर को प्राप्त हुई है । वाहनों में गीला कचरा एवं सूख कचरा अलग अलग डाने की व्यवस्था होकर  प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से नगर के सभी वार्डो में इन वाहनां की सेवायें नगर को प्राप्त होगी । नगर में इन वाहनों के आजाने से अलग अलग जगह बनाये गये कचरा पाईंटो को अब हटा लिया जावेगा तथा इन वाहनों से ही कचरे का एकत्रितकरण किया जावेगा । श्री बारिया ने बताया कि  आज प्रातः 11 बजे इन वाहनों का लोकार्पण समारोह पूर्वक राजवाडा चैक से किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, पार्षदगण सईदुल्लाखान, सुनील शर्मा, महेन्द्र पंवार, संजय डाबी, धुमाभाई, सीता सोलंकी, जमुनाबाखला, नंदलाल रेड्डी, विशालभट्ट, पदमा लाखन सोलंकी, प्रवेशिका भाबर, रूकैया बी, जाकीर हुसैन, रसीदखान, अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, संगीता महेन्द्र पंवार, सोनल संजय कटकानी के अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी  एमआर निंगवाल, पंकज गौड, स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल , ओम प्रकाश शर्मा,राजेन्द्रकुमार सोनी, मनोहर मोदी, रमेशचन्द्र शर्मा, भूपेंश सिंगोड आदि की उपस्थिति में मुख्य अतिथि विधायक बिलवाल ने श्रीफल फोड कर तथा माल्यार्पण कर वाहनों को हरी झंडी दिखा कर लोकार्पित किया । इस अवसर पर राजवाडा चैक से नगरपालिका तक स्वच्छता का सन्देश देने वाली रैली आयोजित की गई जिसमें बडी संख्या में सफाईकर्मियों एवं नागरिकों ने भी भागीदारी की । श्री बारिया ने नगरवासियों से अपील की है कि इसके बाद भी यदि कोई समस्या आती है तो वे नगरपालिका अध्यक्ष या परिषद को अवगत करावे ताकि समस्या का त्वरित निराकरण किया जासके ।

ईद उल  फितर का 6 जुलाई का अवकाष निरस्त कर 7 जुलाई का घोषित

झाबुआ  । दिनांक 5 जुलाई को चांद दिखाई न देने की स्थिति मे ईद उल  फितर का पर्र्वंं 07 जुलाई को मनाया जाएगा । इस दषा मे राज्य षासन द्वारा ईद उल  फितर का 6 जुलाई का अवकाष निरस्त कर अब 7 जुलाई का सार्वंजनिक अवकाष घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन के लिये रामेष्वर यात्रा के लिये अब जाना होगा रतलाम

झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के तहत 11 जुलाई से 16 जुलाई तक होने वाली रामेष्वरम तीर्थ दर्षन यात्रा में झाबुआ जिले से जिन पेष्ंानरों एवं वरिष्ठ नागरिकों का चयन हुआ हुआ है उन्हे इस बार रेल सुविधा जिले के मेघनगर रेल्वे स्टेषन की बजाय रतलाम  रेल्वे स्टेषन से यात्रा करना पडेगी । जिला पेंषनर एसो. के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामेष्वरम के लिये रेल रतलाम से व्हाया हबीबगंज होकर जायेगी इसलिये चयनित तीर्थयत्रियों को स्वयं के व्यय से रतलाम रेल्वे स्टेषन तक जाना होगा ।

फसल पर कीटव्याधि की निगरानी के लिए दल गठित

झाबुआ । जिले में खरीफ 2016 मौसम हेतु फसलो पर कीटव्याधि/कामलिया कीट की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने के उद्देश्य से जिला स्तर पर एक डायग्नोस्टिक टीम का गठन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा किया गया है। दल जिले में फसलों पर कीटव्याधि के प्रकोप की सूचना मिलने पर तत्काल क्षेत्र का भ्रमण कर फसलों का मुआवना कर उसमें क्षति स्तर का आंकलन कर तदनुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे एवं किसानों को उचित सलाह/मार्गदर्शन देंगे। दल में श्री एस.एस.रावत, सहायक संचालक कृषि दल प्रभारी, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञानकेन्द्र,झाबुआ दल सदस्य, अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभागझाबुआ/थांदला दल सदस्य वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जिले के समस्त विकासखण्ड दल सदस्य श्री पी.के.गोयल पौध संरक्षण शाखा दल सदस्य श्री धर्मेन्द्र यादव  जिला परामर्शदाता को दल सदस्य श्री गोपाल मुलेवा  तकनिकी सहायक के रूप में दल सदस्य बनाये गये है।

बी0ए0सी0/सी0ए0सी0 के रिक्त पदों की तृतीय एवं अंतिम काउन्सिलिंग 11 एवं 12 जुलाई को

झाबुआ । सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित 06 जनपद शिक्षा केन्द्रों में रिक्त 14 पद खण्ड अकादतिक समन्वयकों के विषयवार एवं संकुल केन्द्रों हेतु 101 पद जनशिक्षकों के पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 11 एवं 12 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक तृतीय एवं अंतिम काउन्सिलिंग जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में चयन समिति द्वारा की जावेगी। तृतीय एवं अंतिम काउन्सिलिंग हेतु आदिवासी विकास एवं नगरीय निकाय से प्राप्त दिनांक 01/04/2015 की स्थिति में वरियता सूची सरल क्र0 571 से क्र0 773 तक की सूची जिला शिक्षा केन्द्र एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। सूची में उल्लेखित  अभ्यर्थी तृतीय एवं अंतिम चरण की काउन्सिलिंग प्रक्रिया में उच्च श्रेणी शिक्षक/अध्यापक सवंर्ग के शिक्षक भाग ले सकेंगे साथ ही जो शिक्षक प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउन्सिलिंग में अनुपस्थित रहने के कारण भाग नही ने पाये है वे भी वरियता सूची क्र0 773 के पश्चात काउन्सिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।  

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

jhabua news
झाबुआ । आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए गये एवं उनकी समस्याएॅ जानी। हक्कू ने बीमारी के ईलाज के लिए दिया आवेदन जनसुनवाई में हक्कु पति धूमसिंह निवासी ग्राम पानकी तहसील झाबुआ ने सिलिकोसिस बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने तत्काल सीएमएचओ को बुलाकर ईलाज की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया। शंकर पिता गोपाल निवासी गाहरी डुंगरा तहसील रानापुर ने गरीबी रेखा का राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया। रामू पिता भैरू निवासी कसारबर्डी ब्लाॅक पेटलावद ने बेटी राधा का लाडली-लक्ष्मी योजना में पंजीयन करवाने के लिए आवेदन दिया। मुकेश पिता पुंजिया निवासी ग्राम नयापाडा मुलथानिया तहसील पेटलावद ने पत्नि का नसबंदी आॅपरेशन फैल हो जाने पर आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पीडित को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।

लबिंत प्रसुति अवकाश के निराकरण के लिए शिक्षिका ने दिया आवेदन

श्रीमति रूचिका संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 कन्या हाईस्कूल पिटोल विकासखण्ड झाबुआ ने दो वर्षो से लंबित प्रसुति अवकाश प्रकरण का निराकरण करवाने के लिए आवेदन दिया। शिक्षिका ने अवकाश स्वीकृत कर लंबित वेतन राशि का भुगतान करवाने की बात कही। लक्ष्मण पिता बाबू ग्राम सजेली ब्लाक मेघनगर एवं केकडिया पिता रवजी निवासी ग्राम बावडिया तहसील झाबुआ ने बिमारी का ईलाज का करवाने के लिए आवेदन दिया।

नरेन्द्र ने किडनी के ईलाज के लिए दिया आवेदन
नरेन्द्र पिता बहादुर निवासी पारा तहसील झाबुआ ने दोनो किडनी खराब हो जाने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ईलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

उपाध्यक्ष गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड ने गौशालाओ का निरीक्षण किया

झाबुआ । म.प्र. गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी द्वारा श्री गुरू कृपा शबरी गौशाला भूराडाबरा विकासखण्ड रामा में झाबुआ जिले की समस्त गौशालाओं के अध्यक्षों एवं समस्त गौशाला पदाधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में श्री जोशी ने गौ-संवर्धन हेतु किसानों द्वारा अधिक से अधिक गौपालन को बढावा देने हेतु गौशाला के आसपास के 25 गांवो में एक-एक गौशाला मित्र का चयन करने हेतु कहा। गौशाला मित्र अपने गाॅव में प्रत्येक परिवार में गौपालन को बढावा देने के साथ ही गाॅव के प्रत्येक परिवार से गौशाला हेतु भूसा/चारा आदि भी एकत्र करें, तथा गाॅव को स्वच्छ रखने में भी मदद करेगा। उन्होनें गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु गोबर,गोमुत्र से जैविक खद एवं कीटनाशक दवाईयाॅ बनाने की तकनीकी का उपयोग करने की बात कही। इस अवसर पर उपस्थित गौशाला संचालकों ने अपनी-अपनी गौशाला की समस्याओं से अवगत कराया। घर-घर गौपालन को प्रोत्साहन देने हेतु श्री जोशी ने उपस्थित संचालकों को स्वयं के घर पर भी एक-एक गाय पालने हेतु संकल्प दिलाया। जिससे अधिक से अधिक गौसंवर्धन हो सके एवं गौशालाओं पर गौपालन की निर्भरता कम की जा सके। इस अवसर पर जिले की सभी गौशालाओं के संचालकों एवं पदाधिकारियों के साथ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें झाबुआ डाॅ. एस.एस.तिवारी, तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार,सिविल सर्जन पशु पालन डाॅ. एस.के.धुरिया,ए.बी.पी.ओ. डाॅ.एम.एल.परमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

नवीन कन्या खेल परिसर में 100 सीटो के लिए चयन प्रक्रिया 07 एवं 08 जुलाई 2016 को

झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शंकुतला डामोर नें अवगत कराया कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदेष में आदिवासी बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए बालिका खेल परिसर झाबुआ में प्रवेष वर्ष 2016-17 के लिए बालिकाओं की 100 सीटो के लिए प्रवेष चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है । चयन स्पद्र्धा 07 जुलाई को थांदला ,मेघनगर , पेटलावद विकास खंड में और 08 जुलाई को रानापुर , झाबुआ , रामा विकास खंड में आयोजित होगी जिसमें कक्षा 6 टी में 10 वर्ष से कम तथा कक्षा 9 वी में 14 वर्ष से कम उम्र की अनुसूचित जनजाति के मध्य प्रदेष के किसी भी संभाग के खेलकूद में प्रतिभावान खिलाडियों को शारीरिक क्षमता मापदंडो के आधार पर भर्ती की जाना है । प्रवेष टेस्ट  आयोजित करने हेतु समस्त प्राचार्य एवं व्यायाम षिक्षकों को निर्देष पत्र जारी किये गये है । 

दरवाजा तोड कर की चांदी की चोरी 
      
झाबुआ । अज्ञात बदमाश द्वारा फरि. देवसिंह के घर का दरवाजा तोडकर अंदर घुसे व उसकी बहन नाहटी के साथ मारपीट कर चांदी के आभूषण चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 126/16, धारा 458, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नकुचा तोडकर की मोबाईल ओर रकमो की चोरी 

झाबुआ । अज्ञात बदमाश ने फरि. रवि के घर के दरवाजे का नकुचा तोडकर अंदर घुसकर चांदी की रकमे एवं मोबाईल चुराकर ले गये। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 167/16 में धारा 457,380 में पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के सामने खडी मोटर सायकल उठालेगए चोर 

झाबुआ । अज्ञात आरोपी ने फरि. याशीन ने अपनी मोसा क्र. जीजे-06 इजे-9002 को अपने घर के सामने खडी की थी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 168/16 में धारा 379 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

वाहन दुर्घटना मे एक की मोत

झाबुआ । आरोपी दिलीप पिता चमन नि. नौगवा ने सुनिल को, आरोपी मो.सा. चालक भावला नि. झाबुआ ने दिनु पिता बादर मावी नि. फत्तीपुरा को, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व टक्कर मार दी जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना कालीदेवी, थांदला में अपराध क्र. 131,280/16 में धारा 304-ए में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त दो आरोपी गिरफतार

झाबुआ । आरोपी खेमचन्द्र पिता मडिया परमार नि. अन्तरवेलिया, आरोपी प्रकाश पिता पांगला मेडा नि. मोरडुंगरा के कब्जे से 24 क्वार्टर देशी प्लेन दुबारा शराब किमती 600/-रू, 24 क्वार्टर देशी प्लेन दुबारा शराब किमती 1200/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा, मेघनगर में अपराध क्र. 175,166/16 में धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने सट्टा पकडा  आरोपी गीरफतार 

झाबुआ । आरोपी जयदीप पिता अशोक जैन नि. पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 2700/-रू जप्त कर गिर. किया । प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 241/16 में धारा 4-क धूत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादी पंकज उर्फ तिलक पिता सत्यनारायण जोशी, उम्र 30 वर्ष निवासी सारंगी ने बताया कि मेरे मोबाईल पर जिससे फरि. फेसबुक चलाता है फरि. के फेसबुक ग्रुप में आरोपी मोहम्मद बिलवाल, निवासी सारंगी भी एड है। आरोपी मोहम्मद द्वारा फेसबुक ग्रुप पर आपत्तिजनक लेख डालकर हिन्दु समाज की भावनाओं को आहत किया। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 240/16 में धारा 505(2) भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नदी मे बहे दो लोग एक की मोत एक लापता

झाबुआ । मृतक बजेराम पिता फकरू निनामा उम्र 25 साल नि. मातापाडा का कैलाश पिता अम्बाराम निनामा नि. मातापाडा के साथ मोसा से जामली के आगे पुलिया पार करते समय नाले में अचानक बाड आने से दोनों मोसा सहित गिर गये नाले के पानी में बहने से बजेराम की मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना रायपुरीया में मर्ग क्र. 27/16 में धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: