कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने डिप्टी कलेक्टर डाॅ आरके शर्मा को लटेरी एसडीएम का दायित्व सौंपा है। तात्कालीन लटेरी एसडीएम श्री विवेक रघुवंशी को जिला मुख्यालय पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है।
जिले में अब तक 436.6 मिमी औसत वर्षा हुई
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार आठ जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 43.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 436.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 88.1 मिमी, बासौदा में 44.6 मिमी, कुरवाई में 38.4 मिमी, सिरोंज 21 मिमी, लटेरी में 14 मिमी ग्यारसपुर में 42 मिमी, गुलाबगंज में 31 मिमी और नटेरन तहसील में 67 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
आधार नम्बर एवं बैंक की छाया प्रति जमा कराएं
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में सस्ती दर पर खाद्यान्न एवं केरोसिन उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने ऐसे सभी उपभोक्ताओ से आग्रह किया है जिन्होंने अभी तक उचित मूल्य दुकानों पर अपना आधार नम्बर, बैंक खाते की फोटो काॅपी जमा नही कराई है वे शीघ्र जमा कराएं ताकि जुलाई माह का खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु विभाग के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। जिन उपभोक्ताओं के पास आधार नम्बर नही है वे निकट के आधार पंजीयन केन्द्र पर पहुंचकर आधार पंजीयन कराकर, आधार की प्रति उचित मूल्य दुकान को उपलब्ध करा सकते है। जिले के शहरी क्षेत्र विदिशा, बासौदा, सिरोंज, लटेरी, कुरवाई के लगभग 15 हजार 760 परिवारों ने अपना आधार पंजीयन उचित मूल्य दुकानों में जमा नही किया है। उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं से विशेष आग्रह विभाग के माध्यम से किया गया है कि वे अविलम्ब उचित मूल्य दुकानों में पूर्व उल्लेखित दस्तावेंज जमा कराएं ताकि उन्हेंें जुलाई माह की गेहूं, चावल, शक्कर, नमक, केरोसिन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाहियों की पूर्ति की जा सकें। विभाग के अधिकारी ने ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा आवश्यक दस्तावेंज जमा नही कराए गए है उन्हें खाद्य सामग्री प्राप्ति में हो रही दिक्कतों की जानकारियों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। जिले में कुल दो लाख 44 हजार 511 में से अब तक एक लाख 60 हजार परिवारों ने अपना आधार नम्बर जमा कराया है शेष रहे परिवार ग्रामीण क्षेत्र के जुलाई माह की सामग्री लेेते समय आधार की प्रति जमा कराए ताकि आगामी माह में उन्हें खाद्य सामग्री प्राप्ति में कोई कठिनाई ना आए।
स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों के लिए आज अवकाश घोषित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में भारी वर्षा की मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को ध्यानगत रखते हुए नौ जुलाई अर्थात शनिवार का सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों में कक्षा आठवीं तक और सभी आंगनबाडी केन्द्रों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है।
प्रवेश शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम से सम्पर्क करें
अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठयक्रम 2016-17 के तहत प्रवेश लेने के संबंध में किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो उसके निराकरण हेतु कंट्रोल रूम डाइट परिसर में बनाया गया है। डाइट की प्राचार्या श्री मती शशि सक्सेना ने बताया है शिकायत निवारण केन्द्र का दूरभाष क्रमांक 07592-251436 है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के प्रभारी डाॅ आरके जैन का मोबाइल नम्बर 9827311795 है। कंट्रोल रूम अथवा प्रभारी अधिकारी के नम्बर पर सम्पर्क कर प्रवेश संबंधी हो रही समस्याओं से अवगत कराकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते है।
वार्षिक साधारण सभा की बैठक 25 को
जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित की वार्षिक साधारण सभा-आमसभा की बैठक 25 जुलाई सोमवार को आयोजित की गई है। यह बैठक कार्यालय वन मण्डल विदिशा में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित के प्रबंध संचालक ने बताया कि उक्त बैठक में जिला वनोपज सहकारी यूनियन के सदस्य, समितियों के संचालक मण्डल के निर्वाचन एवं मनोनीत सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम चिड़ोरिया के श्री धर्मचंद की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती कोमलबाई को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें