डकेती के आरोपी पकडने मे सफलता पचास हजार से ज्यादा का माल बरामद
पारा । पुलिस चोकी पारा के प्रभारी प्रकाश चंद्र सांठे ने बताया की चोकी क्षेत्र मे विगत वर्ष घटीत डकेती के प्रकरण मे फरार अपराधी को पकडने पुलिस को भारी सफलता मिल हे। उक्त जानकारी देते हुए चेाकी प्रभारी श्री सांठे ने बताया की चोकी क्षेत्र मे वर्ष 2015 मे घटीत डकेती की घटनाओ का फरार आरोपी हरमसिह पिता हेमा अजनार व मुकेश पिता खुमान अजनार निवासी ग्राम बयडा थाना उदयगढ जिला अलिराजपुर को डकेती के प्रयास मे विगत दिनो पुलिस अधिक्षक संजय तिवारी के मार्ग दर्शन मे कालीदेवी थाना द्वारा गीरफतार किया गया था को माननिय न्यायालय झाबुआ से पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया जिसमे आरोपी हरम व मुकेश से डकेती का माल चांदी करिब 50 हजार रुपए मुल्य के जेवरात बरामद करने उल्लेखनिय सफलता एसडीओपी एसआर परिहार के नेतृत्व मे प्राप्त की हे।
बाल कल्याण समिति ने भिक्षावृति करने वाले एवं ठेलो पर कम करने वालें बच्चों के पालको को स्कूल भेजने के निर्देष के साथ चेतावनी सहित छोडा ।
झाबुआ । नगर एवं अंचल में छोटे छोटे बच्चों द्वारा भिक्षावृति करने तथा चाय ठेलो आदि पर बाल श्रमिक के रूप में काम करने को लेकर आल कल्याण समिति एवं प्रशासन ने इन बच्चों को स्कूल भेजने तथा उनके पालकों को समझाईश देकर बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करने के अभियान के तहत पुलिस विभाग, श्रम विभाग एवं चाईल्ड लाईन संस्था ने सयुक्त अभियान चलाया । जिसके तहत नगर में शनिवार को शनिदेव के नाम से भिक्षावृति करने वाले 4 बच्चांें को तथा शहर मे ठेला गाडियों एवं चाय आदि की दुकानों पर काम करते हुए 3 बच्चों को पकडा । संयुक्त रूप से चलायें गये अभियान में चाईल्ड लाईन से बेनीडिक कटारा, संजय भूरिया, संजय चरपोटा, अनिता डामोर, पुलिस विभाग की अनुसुईया मेडम एवं आरक्षक दिलीप एवं श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक एलएस भूरिया ने चलाये गये सयंुक्त अभियान में 4 बच्चों को भिक्षावृति करते हुए तथा 3 बच्चों को ठेला गाडियों पर काम करते हुए पकडा और इन सातों बच्चों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं सचिव बबलू सकलेचा के समक्ष प्रस्तुत किया गया । श्री दुबे ने इन बच्चों के पालकों एवं बच्चों को समझाईश दी कि इन्हे शिक्षा सत्र के चलते स्कूलों में जाकर पढाई करना चाहिये तथा पालकों को भी बच्चो ं को अनिवार्यरूप से स्कूल भेजने के बारे में समझाया तथा इन बच्चो ं को उनके परिजनों व माता पिता के सुपुर्द करके भविष्य में बच्चो संे भिक्षावृति या बालश्रम नही कराने के बार मे चेतावनी देकर छोड दिया । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार नियम के तहत स्कूल जाने तथा उन्हे स्कूलों में सभी सुविधायें दी हुई है ऐसे मे पालकों एवं माता-पिता का दायित्व होता है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड नही करे और उन्हे पढा लिखा कर जीवन मे आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करें ।
राधाकृष्ण मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव... बारिष ने किया षोभायात्रा का जलाभिषेक..
पिटोल- श्री राधाकृष्ण मंदिर पिटोल के जिर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन रिमझीम बारिष के बीच षोभयात्रा व कलष यात्रा में बडी संख्या में ग्रामीण आस्था के साथ षामील हुवे। जैसे ही षोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई बारिष की गति ओर बढ गई ऐसा लग रहा था जैसे प्रकृति भी यात्रा में षामिल होकर कलष व यात्रा का जलाभिषेक कर रही है। गोरतलब है कि पिटोल में गत 10 दिन से बारिष की बुंद नहीं गिरी थी। ढोल ढमाके के साथ सुबह 11 बजे षोभयात्रा षुरु हुई ग्रामीणों की भीड बढती गई यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होती पुराने हाईवे पर होकर कुंदनपुर रोड होती हुई पुनः मंदिर पहुंची। कन्याओं ने सर पर कलष रखकर यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया।
व्याापारिक संस्थान बंद रहे.....
यात्रा में, नगर में रहने वाले सभी जाती धर्म, संप्रदाय के लोगो ने अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख उत्साह व उल्लास के साथ षिरकत की। गांव की महिलाओं बच्चों ओर युवाओ ने बढचढकर भाग लिया । ढोल ताषों के साथ डीजे पर चल रहे धार्मिक भजनों पर वे जमकर थिरके रिमझीम गिरते पानी ने युवाओं के उत्साह को ओर दुगना कर दिया।
रथ पर सवार थे संत ......
पिपलखुंटा के महंत श्री दयारामदास जी महाराज के साथ पिटोल राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी श्री सेवादास जी महाराज ने यात्रा की अगुआई की। भक्तजनों ने उन्हे साफा बांधकर सम्ममान किया। रविवार को होगा हवन पुजन सोमवार को स्थापनाऐं व होगा विषाल भण्डारा।
पाॅच हजार का ईनामी बदमाश पकडाया
पिटोल। पूलीश ने आज दबीश देकर बन्ना उर्फ बन्नेसिहं सिंगाडीया निवासी ग्राम तेजारीया पारा को मौसम का फायदा उढाकर पिटोल चैकि पुलीश ने दबीश देकर पकडा। बन्नेसिंह पिटोल में भाजपा नेता जगदीश बडदवाल के यहॅा डकेती में शामील था। इसके अलावा महाराष्ट के अकोला जोबट एवं अन्य राज्यो में डकैती वारदातो में शामील था । इस पर आइ.पी.सी. कि धारा 395 397 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसको पकडने में पिटोल पुलीश चैकि प्रभारी आशुतोष मिढास, प्र.आर. शिव कुमार शर्मा, आर. पवन शर्मा , एएसआई माधवराम शर्मा , प्र.आर. मुनेन्द सिंह आबसु आदि थे ।
यात्रा से लौटने पर अमरनाथ यात्रियों का किया स्वागत
- पिछले दस बरसों से पंवार सतत जारहे अमरनाथ यात्रा पर
झाबुआ। भूत भावन भगवान अमरनाथ की यात्रा के लिये देश विदेश से हजारों की संख्या में यात्रियों के जत्थे अमरनाथ पहुंचकर हिम से निर्मित भगवान के दर्शनों के लिये उमडता है। झाबुआ से भी इलेक्ट्रीक व्यवसायी गोविन्दसिंह पंवार अपने साथियों को साथ लेकर नियमित रूप से प्रतिवर्ष यात्रा पर जाते है । इस वर्ष भी अपने साथियों के साथ इस यात्रा पर जारहे है जो लोग अमरनाथ यात्रा पर आर्थिक स्थिति के कारण नही जा पाते है, उन्हे भी अपनी और से मदद करके साथ ले जाते है । अमरनाथ यात्रा से गोविन्दसिंह पंवार अपने जत्थे के साथ यात्रा कर नगर मे लौटे तो उनका नगर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर दौलत भावसार, दिलीप कुषवाह, राजा ठाकुर, ओपी राय, गोपालसिंह पंवार, महेन्द्र तिवारी, लोकेन्द्रसिंह चैहान, राजेन्द्र चैहान, हितेश सोनगरा, बंसत झाला, सुरेश कहार, मुकेश अजनार, अकील भाई, रसीद भाई, इस्माईल भाई, वीर बहादूर, अजय टीकम, सतीश आदि ने उनका पुष्पाहारों से आत्मीय स्वागत किया । श्री पंवार ने अमरनाथ यात्रा के संस्मरण सुना कर सभीह को श्रद्धा से अविभूत कर दिया ।
बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति मे टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करे
- बाढ/अतिवृष्टि जन्य आपदा नियंत्रण के लिए की बैठक संपन्न
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 09 जुलाई को बाढ नियंत्रण के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी,सीइओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी ,प्रभारी डिस्ट्रीक कमांण्डेन्ट होमगार्ड श्री साहू सहित सबंधित विभाागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दियेे कि वर्षा के समय बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी नदी नालो की पुल./पुलियाओ पर बेरिकेटिंग लगवाये। सी.एम.एच ओं संभावित वर्षा जन्य बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करवाये। नगरपालिका एवं होम गार्ड विभाग पर्याप्त नांव एवं तैराक दल की व्यवस्था रखें। आपूर्ति विभाग पर्याप्त खाद्यान्न की व्यवस्था रखेे। जिले मे किसी भी जगह आपदा की स्थिति हो तो तत्काल सूचित करे।
बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति मे टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करे आमजनो से अपील है कि बाढ/अतिवृष्टि की स्थिति मे टोल फ्री नम्बर 1079 पर काल करके तुरंत बताये,ताकि बाढ/अतिवृष्टि से होने वाली हानि को कम से कम किया जा सके।
वालेन्टियर का पंजीयन करवाये
बाढ/अतिवृष्टि जन्य आपदा के समय पीडितो की मदद के लिए शासकीय विभागो के साथ ही सिविल वालेन्टियर का भी पंजीयन करवाये। वालेन्टियर के रूप मे व्यक्ति,एनजीओ, उद्योग,सामाजिक/परोपकारी संस्थाओ का पंजीयन करवाये। जिले मे कार्यरत एनजीओ का पंजीयन शत प्रतिशत करवाये। सरकारी विभागो के वाहनो एवं उपलब्ध संसाधनो की जियो मेपिंग आज ही अनिवार्य रूप से करवाने के लिए ,प्रभारी डिस्ट्रीक कमांण्डेन्ट होमगार्ड को बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिये। बाढ/अतिवृष्टि जन्य आपदा के समय पीडितो की मदद के लिए सराहनीय कार्य करने वाले वालेन्टियर/संस्थाओ को शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी सोमवार कोउपलब्घ करवाये
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 09 जुलाई को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में,सीइओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी सहित संबंधित विभाागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दियेे कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सभी 25 बिंदुओ की जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे भरकर उपलब्ध करवाये। राजस्व विभाग, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, स्कुल शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं महिला बाल विकास विभाग जानकारी बनाकर कलेक्टर कार्यालय को सोमवार तक उपलब्घ करवाये।
दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी राजु पिता गंगाराम नि. गण नौगांवा द्वारा फरि. लड़की को अपने पिता से दहेज में दो लाख रूपयें लाने का कहकर प्रताड़ित करते है व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना थांदला के अपराध क्र. 289/16 में धारा 498-ए, 506,34 भादवि व 3/4 दहेज प्रति. अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी भरत परमार नि. पेटलावद हार-जीत का सट्टा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थेे कब्जे से ताष की 01 गड्डी व नकदी 460/-रू जप्त किये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 248/16 में धारा 4-क धूत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जमीन विवाद मे घर मे लगाई मे आग
झाबुआ । फरि. सिंगा निवासी गोलाछोटी ने बताया की आरोपी रामा डामेार एवं अन्य 03 नि. गण गोलाछोटी ने जमीन विवाद की बात को लेकर फरि. के घर में केरोसीन डालकर आग लगा दी जिससे फरि. का पुरा मकान एवं घरेलु सामान जल गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्र 451/16 धारा 436,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बकरीया चराने गई महिला के साथ हुआ बलात्कार
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह बकरिया चराने के लिये चवरिरया जंगल में गई थी कि आरोपी रूमाल पिता बसंत मुणिया नि. चापानेर का आया व जबरन पकड कर इच्छा के विरूद्ध खोटा काम किया चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 247/16 में धारा 376,506 भादवि व 3/4 लै.अप.बा.संर.अधि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी तोलिया पिता खुनसिंह डामोर नि. फुलमाल ने फरि. ग्राम फुलमाल के जंगल में बकरिया चरा रही थी आरोपी आया व बुरी नियत से फरि. को पकड़ लिया चिल्लाने पर लकडी से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना झाबुआ के अपराध क्र. 450/16 में धारा 354,323,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बलवा का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी हुमजी सिंगाडिया व अन्य 11 नि. गण फुलेडी ने फरि. को तेरे आदमी आदि ने मिलकर हमारे छोरे रेवचंद को मार दिया था कहकर एकमत व एकराय होकर फरि. के घर में घुसकर फरि. व अन्य लोगों के साथ लकडी पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुचायी व घर में तोड़फोड कर नुकसान पहुचाया। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 174/16 में धारा 147,148,452,323,327 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पषु को चोंट पहुचाने पर अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी पोल कटारा ने सोमला की गाय वन विभाग की भूमि के पास वन मे चर रही थी कि आरोपी ने गोफन से पत्थर मारा जिससे फरि. की गाय का एक पेर टुट गया। प्रकरण को थाना झाबुआ के अपराध क्र. 448/16 में धारा 429 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पोल्ट्री फार्म मे चोरी का प्रयास
झाबुआ । आरोपी दीवान व गोलु नि. उदयपुरिया ने फरि. आफताफ के पोयेट्री फार्म के पिंजरे का नकुचा तोड कर मुर्गिया चुराने का प्रयास कर रहे थे फरि. को देखकर भाग गये । प्रकरण को थाना झाबुआ के अपराध क्र. 449/16 में धारा 457,511 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवेध विस्फोटक पदार्थ खेत मे पडे मीले
झाबुआ । अज्ञात आरोपी द्वारा ग्राम भेरूपाडा फरि. वरसिंह के खेत में निर्माणाधीन माही नहर के निचे विस्फोटक पदार्थ ईडी-67 सफेद वायर की तथा 63 लाल वायर की ईडी कुल किमती करीबन 11,000/-रू0 रखे मिले। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 246/16 में धारा 286 भादवि व 4,5 विस्फोटक अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टेंकर ने राहगीर को रोंदा
झाबुआ । आरोपी टेंकर क्र. जीजे-12 डीटी-3376 केक चालक ने बलराम को तेज गति व लापरवाही पूर्वक टेंकर को चलाकर लाया व फरि. के भाई प्रेमसिंह भापा को टक्कर मार दी जिससे प्रेमसिंह की मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 245/16 में धार 304-ए भादवि मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
केरोसीन डालकर जलने से मोत
झाबुआ । मृतिका सेना बेन पति रंगेष भाई डामोर उम्र 20 साल नि. खयडु बडी को केरोसीन डालकर जलने से ईलाज हेतु दाहोद होस्पीटल लाया गया था ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में मर्ग क्र0 52/16 धारा 174 जा0फौ0 में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें