बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया
विदिशा जिले में जारी अनवरत वर्षा से उत्पन्न विषम परिस्थितियों से प्रभावितों को जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के सहयोग से अविलम्ब सहायता मुहैया कराई गई है। विदिशा नगर में बेतवा नदी के किनारे स्थित रंगई गांव, भौंरघाट, चरण तीर्थ के रहवासियों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। आज नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाढ़ पीड़ितों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया है। इसके लिए बकायदा उन्हें वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी ताकि वे आवश्यक सामग्री अपने साथ लेकर राहत शिविरोें में सुगमता से पहुंचाए गए है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि वे किसी भी प्रकार से घबराएं नही, शासन प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा। रंगई गांव एवं भौंरघाट के पीड़ितों को बस स्टेण्ड के रैन बसेरा में तथा चरण तीर्थ के आसपास एवं महल घाट के पीड़ितों को चैतन्य आईटीआई भवन के राहत शिविर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। पीड़ितों के लिए आवश्यक खाद्य, पेयजल, स्वास्थ्य एवं आवश्यक वस्त्रोें के प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए है।
जायजा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने भी आज चरण तीर्थ एवं श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने यहां सुरक्षा के एहतियात को ध्यानगत रखते हुए अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमाण्डेट श्री सुनीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
आपदा की जानकारी टोल फ्री नम्बर 1079 पर दें
पुलिस महानिदेशक होमगार्ड श्री मैथिलशरण गुप्त ने आज आपदा प्रबंधन के मद्देनजर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आमजनोें से कहा कि वे किसी भी प्रकार की आपदा हो तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1079 पर सूचित करें। प्रदेश स्तर पर त्वरित कार्यवाही के लिए प्लान तैयार किया गया है जिसमें ग्राम स्तर तक के सहायतार्थ दलों को शामिल किया गया है। अतिवर्षा से उत्पन्न स्थिति से निटपने के लिए प्रदेश स्तर पर राहत और बचाव के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। किसी भी प्रकार की आपदा की त्वरित जानकारी प्राप्ति के लिए प्रदेश स्तर पर साफ्टवेयर ईजाद किया गया है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा जिले में आपदा प्रबंधन के लिए किए गए प्रबंधों से अवगत कराया। कलेक्टेªट के व्हीसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिले में अब तक 468.2 मिमी औसत वर्षा हुई
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शनिवार नौ जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में 31.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 468.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 57.8 मिमी, बासौदा में 15.8 मिमी, कुरवाई में 17 मिमी, सिरोंज 22 मिमी, लटेरी में 21 मिमी ग्यारसपुर में 27 मिमी, गुलाबगंज में 38 मिमी और नटेरन तहसील में 55 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें