श्रीरामकृष्ण सेवा समिति मनायेगी गुरूपूर्णिमा उत्सव
झाबुआ । श्री रामकृष्ण सेवा समिति झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एकलव्य भवन थांदला गेट पर गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरूपूर्णिमा उत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ 19 जुलाई मंगलवार को मनाया जावेगा । आयोजक समिति द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8-30 बजे से गुरूपूजन, हवन आरती के बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया गया है ।सायंकाल 6-30 बजे महामंगल आरती का आयोजन भी किया गया है ।श्री रामकृष्ण सेवा समिति ने नगर की धर्मप्राण जनता से गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर धर्म लाभ लिये जाने की अपील की है ।
गायत्री शक्तिपीठ पर मनायेगें गुरू पूर्णिमा उत्सव
झाबुआ । श्री गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ कालेज मार्ग पर 19 जुलाई को गुरूपूर्णिमोत्सव धुमधाम एव श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया जावेगा । श्रीमती नलीनी बैरागी एवं घनश्याम बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई मंगलवार को प्रातः 4-30 बजे जागरण के तहत देवी कपाट खोले जावेगें । प्रातः 5-30 बजे महा आरती एवं अभिषेक का आयोजन होगा । प्रातः 6 बजे से अखण्ड नाम जप आयोजित होगा जो सायंकाल 6 बजे तक सतत जारी रहेगा । इस अवसर पर एक कुण्डीय महायज्ञ में आहूतियां दी जावेगा । रात्री को 7 बजे से गुरूपूजन, दीप यज्ञ व भंडारे का महा आयोजन होगा तथा इस अवसर पर महा आरती का आयोजन होगा । श्रीमती बैरागी ने नगर की धर्मप्राण जनता से गुरूपूर्णिमोत्सव मे स परिवार पधार कर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।
फोटो- आचार्य श्रीराम शर्मा आचार्य ।
श्री विनोद कुमार मेतवाल संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3
- प्रा.वि.मेडा फ. भांजीडुंगरा वि.ख.झाबुआ को संविदा समाप्ति के लिए नोटिस जारी
झाबुआ । संस्था का आकस्मिक निरीक्षण शाला संचालन समय में किये जाने पर पाया गया कि संस्था स्कूल समय में बन्द पाई गई एवं शिक्षक के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप में अनुपस्थित रहने, शाला मे प्रवेशोत्सव नहीं मनाये जाने। संस्था स्तर पर डोर-टू-डोर सर्वे कार्य नियमानुसार संपादित नहीं किये जाने विगत वर्ष में भी अनुपस्थित रहने तथा कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण विभागीय दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना के कारण संविदा सेवा से विच्छेदन की कार्यवाही किये जाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने श्री विनोद कुमार मेतवाल संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 प्रा.वि.मेडा फ. भांजीडुंगरा वि.ख.झाबुआ को नोटिस जारी किया।
इंदिरा आवास के हितग्राहियो की एमआईएस इन्टी में लापरवाही बरतने पर शंकर लाल सोनी सहायक ग्रेड 2 जनपद पेटलावद को निलंबन का नोटिस जारी
झाबुआ । जनपद पंचायत पेटलावद क्षैत्र में संचालित विभिन्न विकास मूलक कार्यो अन्तर्गत बीआरजी कार्यो की झूठी प्रगति के पत्रको को प्रस्तुत करने, इन्दिरा आवास में हितग्राहियों की आर्डर शीट दूसरी ले ली गई होकर एमआईएस योजना को अलग करते हुए शासकीय कार्य एवं प्रगति पत्रको कर्तव्य के निर्वहन में प्रतिकुल आचरण करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण शंकर लाल सोनी सहायक ग्रेड 2 जनपद पेटलावद को निलंबन का नोटिस जारी कर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के 03 दिवस में प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।
ग्राम पंचायत तलावली के तत्कालीन सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पर होगी एफआई आर
झाबुआ । वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपो के संबंध में 11 जुलाई को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत तलावली जनपद झाबुआ के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। तीन हितग्राहियो जिसमें मानसिंह पिता मलिया, रमेश पिता मनसुख एवं सेवला पिता रामा के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय की राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ को संबंधित सरपच सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिये।
रोजगार गारंटी के कार्यो में भुगतान में लापरवाही करने पर भेरूपाडा सचिव एवं रोजगार सहायक मुख्यालय तलब
झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम पंचायत भेरूपाडा ब्लाक पेटलावद में रोजगार गांरटी योजनांतर्गत भुगतान लंबित परितलक्षित होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव श्री अनसिंह सोलंकी एवं रोजगार सहायक श्री रतन सिगार को समक्ष में तलब कर स्पष्टीकरण मागा है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
जिले में अब तक कुल 244.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 244.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 124.4 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 3.3 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 9.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 1.0 मि.मी., रानापुर में 4.0 मि.मी., रामा 10.9 मि.मी. थांदला मे 2.0 मि.मी, एवं मेघनगर में 0.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।
पानी भरने गई लडकी का हुआ अपहरण
झाबुआ । फरियादी मांगीलाल पिता मकना पटलिया, निवासी माण्डली ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष पानी भरने का कहकर गई थी जो आरोपी गोलु पिता देवचंद कटारा, निवासी रेवा माण्डली का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना रानापुर के अपराध क्र. 266/16 में धारा 363,366 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हनुमान मंदिर मे चोरी दान पात्र से नकदी व चांदी का छत्र लेगए चोर
झाबुआ । फरियादी टिकमसिंह पिता जलिया मेंडा, निवासी कयडावद ने बताया कि अज्ञात बदमाष कयडावद हाईवे रोड पर हनुमान मंदिर के चैनल गेट के ताले का नकुचा तोडकर अंदर घुसकर हनुमानजी को चढांया हुआ पुराना चांदी का छत्र व दान पात्र से नगदी लगभग 500/-रू चुराकर ले गये। प्रकरण को थाना झाबुआ के अपराध क्र. 459/16 में धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मारपीट के पांच अपराध दर्ज
झाबुआ । आरोपी मनीष उर्फ मनेष ने गोपालदास को, आरोपी जालमसिंह ने ललित को, आरोपी गुलसिंह ने अब्बु को, आरोपी रामु ने सीमा को, आरोपी झीमरार ने जानाबाई को, भुमि पुजन का पत्थर तोडकर नुकसान किया व हम मकान बनायेंगे कहकर, मकान बनाने की बात पर, तु हमारी जमीन खाली कर दे कहकर, तु दुसरे आदमी को दे रखी है कहकर, तेरी लडकी थावरी के दहेज के रूपये मुझे क्यों नहीं देती है कहकर मारमीट कर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद, रानापुर, झाबुआ, कल्याणपुरा, कालीदेवी में अप0क्र0 252,265,458,183,140/16 धारा 353,332,427,294,323,342,506,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी मो.सा. क्र. एमपी-45 एमडी-5111 के चालक ने सचिन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो.सा. को चलाकर लाया व फरि. की बहन उमा बैरागी को पिदे सेे टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 457/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रूपसिंह पिता रसीया ने रूपसिंह तोलिया डामोर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि. को टक्कर मार कर चोंट पहुंचाई। प्रकरण को थाना काकनवानी के अपराध क्र. 134/16 में धारा 279,,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुए मे डुबने से मोत
झाबुआ । मृतक हेमराज पिता पिंजु मावी उम्र 30 साल नि. छोटी दुधी की, मृतक लक्ष्मण पिता शैतान भाबर उम्र 45 साल नि. छापरी की, कुॅए के पानी में डुबने से, अचानक पेट मे दर्द होने की (बिमारी) के कारण मृत्यु हो गयी। थाना कालीदेवी, रायपुरीया द्वारा मर्ग क्र. 30,28/16 मे धारा 174 जाफौ में मर्ग की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें