विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 14 जुलाई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई)

क्षतिग्रस्त पुल का जायजा मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश

vidisha news
बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए चरण तीर्थ पुल का आज कलेक्र श्री एमबी ओझा ने पुनः जायजा लिया। उन्होंने पुल की मरम्मत कार्य को कर रही एजेन्सी को निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करें। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि तीन दिन के भीतर टू व्हीलर वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा। इसके पश्चात् हल्के (फोर व्हीलर) वाहनों का आवागमन शुरू होगा।  निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया भी साथ मौजूद थे।  

अजमेर यात्रा अब 31 को

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री अब 31 जुलाई को अजमेर शरीफ की यात्रा पर रवाना होंगे। इसके लिए आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। चयनित तीर्थ यात्री पांच अगस्त को वापिस विदिशा आएंगे।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 23 को

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 23 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11.30 बजे से प्रारंभ होगी।  सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त बैठक में शामिल एजेण्डा बिन्दु तदानुसार एमजीएनआरईजीए, एनआरएलएम, आईएवाई, पीएमजीएसवाई, आईडब्ल्यूएमपी, एनआरएलएमपी, एनआरडीडब्ल्यूपी, एनबीए, एनएसएपी, आरजीजीवीवाई तथा केन्द्र परिवर्तित योजनाएं एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

वन अधिकार अधिनियम के तहत हितग्राही लाभांवित होंगे

वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत विकासखण्डवार हक पत्र प्राप्त हुए है जिनके परीक्षण कर सुपात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र दिए जाएंगे। ग्यारसपुर विकासखण्ड में 132, सिरोंज में 101, विदिशा में 216, बासौदा में 501, लटेरी में 266 और नटेरन विकासखण्ड में 53 हक पत्र प्राप्त हुए है जिनका परीक्षण कार्य जारी है।

छात्रों से आवास सहायता योजना तहत आवेदन आमंत्रित

जिले के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो महाविद्यालयों में अध्ययनरत है और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है उनके लिए संचालित आवास सहायता योजना अंतर्गत मकान किराए की पात्रता आती है तो वे आवेदन देकर मकान किराए की राशि नियमानुसार प्राप्त कर सकते है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि आवास सहायता राशि के लिए संबंधित विकासखण्ड के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में आवेदन कर अधीक्षक से पंजीयन क्रमांक प्राप्त करना होगा जिसका उल्लेख आवास सहायता योजना के फार्म में अंकित करते हुए मकान किराए का भुगतान एकाउंट पेय चेक द्वारा किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आवास सहायता योजना के नोड्ल प्रभारी श्री पंकज दुबे से मोबाइल नम्बर 9425149650 पर सम्पर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते है।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 23 को आवेदन 18 तक आमंत्रित

जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई को दो चरणों में किया गया है। लिखित प्रतियोगिता एसएटीआई डिग्री काॅलेज और आडियो विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता एसएटीआई पाॅलिटेक्निक सभाकक्ष में आयोजित की गई है। प्रथम चरण प्रातः नौ बजे से 11 बजे तक और द्वितीय चरण दोपहर एक बजे से तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का उद्वेश्य स्कूल छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है। कक्षा नवमीं एवं दसवीं के विद्यार्थी अंतिम तिथि तक अपने आवेदन जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सायं पांच बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन पंजीयन प्रपत्र में संबंधित प्राचार्य की सील, हस्ताक्षर होना आवश्यक है। प्रत्येक स्कूल से एक टीम रहेगी जिसमें तीन विधार्थी शामिल हो सकेंगे। इन सभी टीमों की लिखित परीक्षा उपरांत छह टीमा का चयन किया जाएगा। इनमें से आडियो विजुअल क्विज द्वारा तीन टीमों का चयन किया जाएगा जो विजेता कहलाएंगे। जिले की प्रथम तीन टीम विजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम होटल में दो रात्रि तीन दिन तथा उप विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन ठहरने हेतु कूपन प्रदाय किए जाएंगे। शेष प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि बासौदा तहसील के ग्राम रोजरू निवासी श्री विनोद साहू की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती प्रवेश बाई साहू को 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: