पटना 06 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने देश भर में मानसून की जोरदार बारिश को ‘कर्मो का फल’ बताया और कहा कि एक तरफ जहां केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से देश में दो साल तक सूखा रहा वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के कारण आसमान से अमृत वर्षा हो रही है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ देश में भाजपा की सरकार बनी तो देश भर में दो साल सुखाड़ बना रहा। बिहार में हमारी सरकार बनी तो आसमान से झमाझम अमृत बरस रहा है। सब कर्मों का फल है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो पर तंज कसते हुए लिखा , “ हमार नीति है- जीओ और जीने दो। अरे भई- रिलायंस वाला जिओ नही, इसका मतलब है एक आदमी जिओ, बाकी मरो। केन्द्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तो ड्राप हो गया है।” सतीश
वार्ता

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें