तेजस्वी ने सुशील मोदी के लिए सहानुभूति जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

तेजस्वी ने सुशील मोदी के लिए सहानुभूति जताई

पटना 06 जुलाई, बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर आज तीखा हमला करते हुए कहा कि यदि उनके जैसे प्रबुद्ध नेता निम्नस्तरीय राजनीति करेंगे तो उनमें और श्री गिरिराज सिंह में क्या अंतर रह जायेगा । श्री यादव ने यहां बयान जारी कर कहा कि अभिभावक तुल्य परम आदरणीय श्री सुशील मोदी के प्रति उनकी गहरी सहानुभूति है। भाजपा ने बिहार में उनका इस्तेमाल कर जिस प्रकार उन्हें दरकिनार कर दिया है वह निःसंदेह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ठहरी हवा हवाई पार्टी, वहां ज़मीनी नेता तो है नहीं । भाजपा में आगे बढ़ने के कुछ निर्धारित पैमाने हैं जैसे जो देश और समाज में जितना वैमनस्यता फैलाएगा, पाकिस्तान की बात करेगा, वंचितों को प्रताड़ित करने की बात करेगा, विरोधियों के लिए ओछी भाषा का प्रयोग करेगा वह उतना ही बड़ा नेता बनेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है। बिहार की जनता उनके जैसे प्रबुद्ध नेता से निम्नस्तरीय नकारात्मक राजनीति की उम्मीद नहीं करती है अन्यथा उनमें और उनके घनिष्ठ सहयोगी श्री गिरिराज सिंह में कोई अंतर नहीं रह जायेगा । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने श्री मोदी के लिए कोई काम छोड़ा नहीं है इसलिए वह अब भाजपा में अपनी प्रासंगिकता बरकरार रखने एवं मीडिया में चमकने के लिए सभी मर्यादाएं तोड़ने में लगे है।

श्री यादव ने कहा कि अफ़सोस है, अब श्री मोदी के पास मुख्यमंत्री के घर में कितने सदस्य है, कितने कमरे है, कितने पंखे है । यही गिनने का काम रह गया है । इसी तरह श्री लालू प्रसाद यादव के घर में क्या बना है, क्यों बना है, क्या खाना है, क्या बनाना है, क्या पहनना है, कहाँ जाना है और कहाँ आना है । उन्होंने कहा कि जिस श्री लालू प्रसाद यादव के सानिध्य में श्री मोदी ने छात्र राजनीति में प्रवेश किया, वह अब उन्हें ही नसीहत दे रहे हैं । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के बयान पढ़कर हंसी आती है। अब उनकी राजनीति दूसरों के घरों में तांक-झांक तक ही सीमित हो गयी है । उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, बावजूद इसके वह विनयपूर्वक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जानना चाहेंगे कि श्री मोदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया गया, उनको आश्वासन देने के बावजूद राज्यसभा के ज़रिये केंद्रीय मंत्री बनने से क्यों वंचित किया गया और बिहार भाजपा में उनकी भावनाओं एवं इच्छाओं का सम्मान क्यों नहीं किया जा रहा है । गौरतलब है कि श्री मोदी ने कल पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि..राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी पुत्री मीसा भारती को उप मुख्यमंत्री बनाएं । मीसा इस पद के लिए तेजस्वी से अधिक उपयुक्त हैं । वे डॉक्टर हैं, पढ़ी-लिखी और सुलझी होने के साथ-साथ महिला भी हैं। वे इस पद के लिए लालू के परिवार में सबसे योग्य और पात्र हैं लेकिन उन्होंने पुत्रमोह के कारण मीसा की उपेक्षा कर नन मैट्रिक तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री बना दिया । उन्होंने यह भी कहा था कि श्री यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के कारण मुखिया तक का चुनाव नहीं लड़ सकते । अब उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वह दिन में तीन घंटा सोते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: