पटना 03 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए । श्री यादव ने यहां महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष राम विलास पासवान अब बुजुर्ग हो गये हैं इसलिए उन्हें मंत्री पद छोड़कर आराम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्री पासवान की उम्र को देखते हुए ही उन्होंने यह सलाह दी है । इसबीच श्री मांझी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव ने किस मकसद से ये बातें कही हैं यह उनकी समझ से परे है । उन्होंने कहा कि श्री पासवान उनके बड़े भाई होने के साथ ही अनुसूचित जाति के सर्वमान्य नेता है और वह कभी नहीं चाहेंगे कि उन्हें (श्री पासवान) हटाकर केन्द्र में मंत्री बनाया जाये ।
रविवार, 3 जुलाई 2016
पासवान के स्थान पर मांझी को मंत्रिमंडल में जगह मिले : लालू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें