मध्यप्रदेश : मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, भूपेंद्र सिंह बने गृह मंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जुलाई 2016

मध्यप्रदेश : मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, भूपेंद्र सिंह बने गृह मंत्री

ministry-allotted-new-minister-mp
भोपाल, 2 जुलाई, मध्यप्रदेश में दो दिन पहले हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। भूपेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल विस्तार में हटाए गए बाबूलाल गौर के स्थान पर गृह मंत्री बनाया गया है। उनके पास परिवहन विभाग भी रहेगा। डॉ नरोत्तम मिश्रा नए जनसंपर्क मंत्री होंगे। उन्हें संसदीय कार्य के साथ जल संसाधन विभाग भी सौंपा गया है। विभागों के बंटवारे में गोपाल भार्गव, यशोधरा राज सिंधिया और कुसुम महदेले का नुकसान हुआ है। श्री भार्गव से सहकारिता विभाग लेकर उनका कद घटाया गया है। यशोधरा राजे सिंधिया से भी वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ले लिया गया है। अब उनके पास केवल खेल एवं युवा कल्याण और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य रहेगा। महदेले से पशुपालन सहित चार विभाग लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के साथ जेल विभाग दिया गया है। जयंत मलैया वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री बने रहेंगे, हालांकि उनसे जल संसाधन और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग लेकर उनके भार को हल्का किया गया है। डॉ गौरीशंकर शेजवार को वन के साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग दिया गया है। 

गोपाल भार्गव से सहकारिता विभाग लेकर राज्य मंत्री विश्वास सारंग को उसका स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। अब श्री भार्गव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण मंत्रालय रहेगा। श्री सारंग को भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास के स्वतंत्र प्रभार के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विभाग भी मिला है। रामपाल सिंह को हटाए गए सरताज सिंह के स्थान पर लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है। उनके पास विधि एवं विधायी कार्य विभाग भी होगा। माया सिंह के स्थान पर अर्चना चिटनीस महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी। माया सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग दिया गया है। अन्य मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं - केबीनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन किसान कल्याण एवं कृषि विकास उमाशंकर गुप्ता राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राजेंद्र शुक्ल खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, प्रवासी भारतीय पारस जैन ऊर्जा विजय शाह स्कूल शिक्षा ज्ञानसिंह आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण अंतर सिंह आर्य पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, पर्यावरण रुस्तम सिंह लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जयभान सिंह पवैया उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रम राज्यमंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं - शरद जैन चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य दीपक जोशी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा सुरेंद्र पटवा संस्कृति और पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार), किसान कल्याण तथा कृषि विकास लालसिंह आर्य नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, विमानन संजय पाठक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण हर्ष सिंह आयुष और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन सूर्यप्रकाश मीणा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन ललिता यादव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण और विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एव बाल विकास विभागों के बंटवारे के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ लंबी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अंटोनी डिसा के साथ भी लंबी बैठक की। रात तक इसको लेकर कवायद चलती रही। वर्तमान मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर 21 केबीनेट और नौ राज्यमंत्री हैं। दो दिन पहले ही चार केबीनेट और पांच राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। मंत्रिमंडल पुनर्गठन में दो दिग्गज मंत्री बाबूलाल गौर (तत्कालीन गृहमंत्री) और सरताज सिंह (तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री) से इस्तीफा ले लिया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: