फ्लॉप बेटियां की हिट मम्मियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जुलाई 2016

फ्लॉप बेटियां की हिट मम्मियां

बॉलीवुड की चकाचैधता से हर कोई प्रभावित रहा है,पृथ्वीराज कपूर,बीआर चोपडा,रामानंद सागर जैसे फिल्म मेंकरों ने देश के बंटबारे के में मुमंई में अपनी किस्मत की आजमाईस की और सफल भी रहे है। मीना कुमारी,सायरा बानो,नूतन जैसी अभिनेत्रियों की माॅ का संबध बालीवुड से ही रहा है, और वे सब हिट रही। इसके बाद  हर दशक के साथ एक पीढ़ी बदल जाती है और आज के वक्त को ले लें तो जिस तरह से हीरो-हीरोइन आ रहे हैं, यह पीढ़ी और भी जल्दी बदल रही है। हर पीढ़ी में कम से कम चार से पांच हिट हीरोइनें होती हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करती हैं और उनका प्यार पाती हैं।  बॉलीवुड में जब इनके बच्चों के कदम रखने की बारी आती है तो इनके बच्चे उस तरह से लोगों के दिलों पर राज नहीं कर पाते हैं, जिस तरह से इन हीरोइनों ने किसी जमाने में किया था। बॉलीवुड में ऐसे उदाहरणों की कमी नहीं है, जो अपने जमाने में तो हिट हीरोइनें रहीं, लेकिन उनकी बेटियां उतना नाम नहीं कमा पाईं, जितना कि इन हीरोइनों ने कमाया। किसी के लिए इसकी वजह औसत से खराब एक्टिंग रही तो किसी के लिए इसका कारण उनकी मां से तुलना रही और कुछ का अपनी मां को कॉपी करना भारी पड़ गया। बहरहाल ये सफल माताओं की ऐ बेटियां बॉलीवुड में हिट मम्मियों की फ्लॉप बेटियों के नाम से पहचानी जाती हैं

hit-mom-flop-daughter
हेमा मालिनी हिट 
हेमा मालिनी ने सपनों के सौदागर के बाद में हिट अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनायी। ईशा देओल उनकी कडी बेटी थी,जिसने अनेक फिल्मों में काम करने के बाद भी फ्लॉप रही।  बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में क्या जगह रखती हैं, यह हम सब जानते हैं। 70 से लेकर 80 के दशक तक लगातार लोगों के दिलों पर राज करने वाली हेमा ने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। लेकिन जब बात इनकी बेटी ईशा की बॉलीवुड में एंट्री की आई तो ईशा वह कमाल नहीं कर पाईं जो हेमा मालिनी ने किया था। ईशा की एक-दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो शायद लोगों को बाकी फिल्मों का नाम भी पता नहीं होगा। अब तो ईशा ने बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपना घर बसा लिया है।

hit-mom-flop-daughter
डिंपल कपाड़िया हिट 
ट्विंकल फ्लॉप डिंपल ने तो अपनी पहली ही फिल्म बॉबी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। डिंपल के स्टाइल को लड़कियां फिल्म के तुरंत बाद ही फॉलो करने लगी थीं। लेकिन ट्विंकल अपनी वह फैन फॉलोइंग बनाने में असफल रहीं। आखिरकार 13 फ्लॉप फिल्में करने के बाद ट्विंकल ने अक्षय से शादी करके अपना घर बसा लिया।

hit-mom-flop-daughter
माला सिन्हा हिट 
प्रतिभा सिन्हा फ्लॉपमाला सिन्हा 60 के दशक की जानी-मानी हीरोइन थीं, जिन्होंने काफी लंबे समय तक बॉलीवुड में सफल पारी खेली। आज भी लोग माला सिन्हा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद करते हैं। लेकिन उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा को तो शायद आप पहचानते भी नहीं होंगे। फिल्म राजा हिंदुस्तानी का परदेसी गाना आपको जरूर याद होगा, उसमें जो लड़की बंजारन बनकर डांस कर रही है, वह प्रतिभा सिन्हा हैं। प्रतिभा ने ऐसे ही छोटे-छोटे रोल करते हुए आखिरकार बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

hit-mom-flop-daughter
तनुजा हिट 
तनीषा फ्लॉप तनुजा एक जमाने की हिट हीरोइन थीं, जो अपने बेमिसाल अभिनय के लिए आज भी जानी जाती हैं। तनुजा की बड़ी बेटी काजोल ने तो अपनी मां का नाम काफी रोशन किया, लेकिन तनुजा की छोटी बेटी तनीषा बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। हालांकि तनीषा को काफी चांस मिले, लेकिन वह अपनी मां या अपनी बहन के मुकाम का आधा भी हासिल नहीं कर पाईं।

शर्मीला टैगोर हिट 
सोहा अली खान फ्लॉप शर्मीला टैगोर बॉलीवुड की वह पहली हीरोइन थीं, जिन्होंने रुपहले पर्दे पर बिकनी पहनी थी। 70 के दशक में शर्मीला ने काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया था। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद थी। लेकिन शर्मीला की बेटी सोहा अली खान वो जादू नहीं बिखेर पाईं, जो उनकी मां ने बिखेरा था। रह-रहकर सोहा फिल्मों में जरूर नजर आती हैं, लेकिन कोई बड़ी उपलब्धि सोहा के हाथों नहीं लगी।

जया बच्चन
जया बच्चन की बेटी ने तो फिल्मों को नही चुना,लेकिन उनके बेटे अभिषेक में आज तक जितनी भी फिल्मों की,लेकन वे आज अपनी पहचान के लिए मोहताज है। यही कारण ये कि उनकी एकल अभिनेता फिल्में तो नही चली,इसलिए आज वे जो भी फिल्में करते है,उसके अक्षय या दूसरे अभिनेता होते है।

कोई टिप्पणी नहीं: