मोदी बतायें, बुलेट ट्रेन पर आखिर चलेगा कौन : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

मोदी बतायें, बुलेट ट्रेन पर आखिर चलेगा कौन : राहुल

modi-should-tell-who-will-travel-in-a-bullet-train-rahul
लखनऊ 29 जुलाई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि बुलेट ट्रेन पर आखिर कौन चलेगा, “यूपी उद्घोष” कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए श्री गांधी ने कहा कि रेल विभाग का कुल बजट एक लाख चालीस हजार करोड रुपये है, श्री मोदी एक लाख करोड रुपये की लागत से सिर्फ बुलेट ट्रेन चलवाना चाहते हैं। बुलेट ट्रेन का टिकट 10-15 हजार रुपये में होगा। उस पर कौन चलेगा। केवल सूट -बूट वाले ही चलेंगे। मोदी सरकार केवल तीन -चार घरानो के लिए काम कर रही है। रैम्प पर टहल -टहल कर कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए श्री गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब की थाली से दाल गायब कर दिया है। संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (संप्रग) सरकार में किसान से 45 रुपये में खरीदकर बाजार में 75 रुपये में दाल बिकती थी लेकिन इस समय 50 रुपये में खरीदकर 200 रुपये में बेची जा रही है, 150 रुपये कहां जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पसन्दीदा तीन-चार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीब की थाली से दाल गायब कर दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) झूठ की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान बहुत सारे वायदे किये थे, एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस झूठ की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के लिए बोलना और संघर्ष का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: