जाकिर ने टाइम्स नाॅऊ के खिलाफ 500 करोड रूपये का मानहानि नोटिस भेजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जाकिर ने टाइम्स नाॅऊ के खिलाफ 500 करोड रूपये का मानहानि नोटिस भेजा

zakir-sent-defamation-notice-to-times-now
मुंबई, 29 जुलााई, इस्‍लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ने न्‍यूज चैनल टाइम्‍स नाऊ के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी पर उनके खिलाफ “दुष्प्रचार ”और “मीडिया ट्रायल” चलाने का अारोप लगाते हुए 500 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। जाकिर नाईक के वकील मुबीन सोलकर की ओर से भेजे गए नोटिस में चैनल पर धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी और घृणा फैलाने और नाईक तथा मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में लिखा गया है, ”आपने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है।” इस्सलामिक उपदेशक अभी विदेश में हैं। उनके खिलाफ आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़े आतंकियों को ढाका में हमला करने के लिए उकसाने के मामले की जांच चल रही है। नाईक यह आरोप लगने के बाद से भारत आने से बच रहे हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीडिया से बातचीत की है। इस उपदेश ने मीडिया पर ट्रायल चलाने का आरोप लगाया है और पहली बार किसी न्‍यूज चैनल को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि ढाका हमले से जुड़े कुछ आतंकी नाईक से प्रेरित थे। इसके बाद से नाईक पर शिकंजा कस गया था। बंगलादेश सरकार ने नाईक की “पीस टीवी” को प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले दिनों केरल पुलिस और महाराष्‍ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नाईक के साथी अर्शिद कुरैशी को गिरफ्तार किया था। कुरैशी नाईक के संगठन इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन(आईआरएफ) का गेस्‍ट रिलेशन ऑफिसर है। इस संगठन पर युवाओं को भड़काने का आरोप है। आईआरएफ पर सऊदी अरब से पैसे लेने आैर इस पैसे से धर्मांतरण का काम करने का भी अारोप है।

कोई टिप्पणी नहीं: