नीतीश ने 350 वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

नीतीश ने 350 वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा की

nitish-inspect-light-festival
पटना 08 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सिखों के दसवें गुरू गुरूगोविंद सिंहजी के 350 वें प्रकाशोत्सव तथा राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चम्पारण सत्याग्रह के 100 वें वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया । श्री कुमार को यहां समीक्षा बैठक के दौरान पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिये 14 कोषांग का गठन कर इसके लिये वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है । इसके अलावा आयोजन के कार्यो के सूक्ष्म अनुश्रवण के लिये बारह जोन में बांटा गया है । मुख्यमंत्री को बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल की ओर आने और जाने वाले मार्गो पर लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिये रूट चार्ट के साथ ही वाहनों के पड़ाव की भी व्यवस्था की गयी है । 

विभिन्न विभागों की ओर से आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया । बैठक में राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष की आयोजन की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की गयी । मुख्यमंत्री ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया । बैठक में पर्यटन मंत्री अनीता देवी , मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी एस गंगवार , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: