रॉयलटी की धोखाधड़ी के मामले में सलमान समेत सुल्तान की टीम पर मुकदमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

रॉयलटी की धोखाधड़ी के मामले में सलमान समेत सुल्तान की टीम पर मुकदमा

royalty-case-against-sultan-team
मुजफ्फरपुर 08जुलाई, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बहुचर्चित फिल्म ‘सुल्तान’ की रॉयल्टी को लेकर अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा , निर्देशक अली अब्बास और निर्माता यशराज फिल्मस पर एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचन्द्र प्रसाद की अदालत में परिवादी साबिर अंसारी उर्फ साबिर बाबा ने फिल्म निर्माता-निर्देशक पर रॉयल्टी नहीं देने का आरोप लगाते हुए यह मुकदमा दायर किया है। परिवादी साबिर की ओर से अदालत में मुकदमा दायर करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि फिल्म के निर्माता यशराज फिल्मस और निर्देशक अली अब्बास ने उनके मुव्वकिल को फिल्म की कहानी के बदले बीस करोड़ रुपये रॉयल्टी देने की बात की थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म के नहीं शुरू होने का हवाला दिया। 

उन्होंने कहा कि सुल्तान के निर्माण के दौरान इसकी कहानी को लेकर परिवादी को पता चला। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद साबिर ने जब फिल्म देखी तो उसने पाया कि फिल्म की पूरी कहानी उनके जीवन से मेल खाती है , जिसके बाद उनके मुव्वकिल ने मुकदमा दायर किया है। मामले में सुनवाई के लिए अदालत ने 12 जुलाई की तिथि निश्चित की है। उल्लेखनीय है कि बहुप्रतिक्षित फिल्म सुल्तान रिलीज के पूर्व ही इसके प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बलात्कार को लेकर एक विवादास्पद बयान दे डाला था। इस बयान को लेकर सलमान की काफी आलोचना हुई। हालांकि इस विवाद का फिल्म की कमाई पर कोई ख़ास असर नहीं नजर आ रहा और फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब चालीस करोड़ रूपये का बंपर कलेक्शन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: