मुजफ्फरपुर 08जुलाई, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बहुचर्चित फिल्म ‘सुल्तान’ की रॉयल्टी को लेकर अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा , निर्देशक अली अब्बास और निर्माता यशराज फिल्मस पर एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचन्द्र प्रसाद की अदालत में परिवादी साबिर अंसारी उर्फ साबिर बाबा ने फिल्म निर्माता-निर्देशक पर रॉयल्टी नहीं देने का आरोप लगाते हुए यह मुकदमा दायर किया है। परिवादी साबिर की ओर से अदालत में मुकदमा दायर करने वाले अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि फिल्म के निर्माता यशराज फिल्मस और निर्देशक अली अब्बास ने उनके मुव्वकिल को फिल्म की कहानी के बदले बीस करोड़ रुपये रॉयल्टी देने की बात की थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म के नहीं शुरू होने का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि सुल्तान के निर्माण के दौरान इसकी कहानी को लेकर परिवादी को पता चला। उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद साबिर ने जब फिल्म देखी तो उसने पाया कि फिल्म की पूरी कहानी उनके जीवन से मेल खाती है , जिसके बाद उनके मुव्वकिल ने मुकदमा दायर किया है। मामले में सुनवाई के लिए अदालत ने 12 जुलाई की तिथि निश्चित की है। उल्लेखनीय है कि बहुप्रतिक्षित फिल्म सुल्तान रिलीज के पूर्व ही इसके प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बलात्कार को लेकर एक विवादास्पद बयान दे डाला था। इस बयान को लेकर सलमान की काफी आलोचना हुई। हालांकि इस विवाद का फिल्म की कमाई पर कोई ख़ास असर नहीं नजर आ रहा और फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब चालीस करोड़ रूपये का बंपर कलेक्शन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें