पटना 06 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। श्री कुमार के समक्ष आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी के संरचना निर्माण से संबंधित मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में स्पोर्ट्स अकादमी के सम्पूर्ण डिजाईन विशेषकर स्पोर्ट्स अकादमी के अतिरिक्त क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक, साइक्लिंग एवं अन्य खेल सहित इन्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बॉलीवाल, ताइक्वांडो, रेसलिंग एवं अन्य खेलों की व्यवस्था की जानी है, इसके लिये एक यूनिक प्लान तैयार किया गया है। स्पोर्ट्स अकादमी में रेसिडेंशियल कोचिंग की व्यवस्था के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आउटडोर एवं इन्डोर गेम कराये जाने का भी प्रावधान किया गया है। इस दौरान अकादमी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 6 जुलाई 2016
नीतीश ने स्पोर्ट्स अकादमी के निर्माण को लेकर दिये निर्देश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें