लालू की दावत में नीतीश-मांझी दिखे साथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

लालू की दावत में नीतीश-मांझी दिखे साथ

nitish-with-manjhi
पटना 01 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लम्बे समय के बाद एक साथ देखे गये । श्री यादव की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी पहले पहुचे थे जबकि नयी दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार बाद में इसमें शामिल हुए। लम्बे अर्से के बाद दोनों नेता किसी आयोजन में एक साथ देखे गये हैं । श्री कुमार और श्री यादव के बीच बैठे श्री मांझी की तस्वीर लेने के लिए मीडियाकर्मियों की उत्सुकता देख तीनों नेता अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे । बाद में श्री मांझी ने कहा कि इफ्तार में शामिल होने को लेकर कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए । श्री यादव ने उन्हें आमंत्रित किया था इसलिए वह इसमें शामिल हुए । उन्होंने कहा कि जब उनके आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ था उसमें श्री यादव भी शामिल हुए थे । ऐसे अवसर पर सभी दल के नेता शामिल होते हैं । 

राजद अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नेताओं को भी इफ्तार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन पार्टी से निष्कासित किये जाने के भय से वे नहीं आये । श्री यादव की ओर दी गयी इफ्तार पार्टी में महागंठबंधन के लगभग सभी नेता नजर आये । बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश कुमार सिंह और राजद के राज्यसभा सांसद तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के अलावा पूर्व राज्यसभा शिवानंद तिवारी, राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी इफ्तार में शामिल थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: