राज्य स्तरीय महिला हेल्पलाइन नम्बर चैबीस घंटे कार्यरत
प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा आम आदमी के जीवन को पूरी सुरक्षा देना सरकार के प्रमुख एवं प्राथमिक दायित्व में सर्वोपरि है। अब कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी कोने से यदि नम्बर 100 ही डायल करता है तो पांच मिनिट के भीतर उस क्षेत्र का पुलिस बल उसकी मदद के लिये हाजिर होगा। डायल 100 के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रतिदिन औसतन 97 हजार कॉल्स प्राप्त हो रहे हैं। राज्य स्तरीय महिला हेल्प लाइन का नम्बर 1090 है, जो 24 घण्टे कार्यरत है।
किसान औषधीय फसलों की खेती भी करें
खेती को लाभ का धंधा बनाने के उद्देश्य से शासन परंपरागत व अन्य फसलों के अलावा औषधीय फसलों की खेती को भी बढ़ावा दे रहा है। किसान औषधीय फसलों के माध्यम से कई गुना अधिक आय अर्जित कर सकते है। अपनी खेतों की मेढ़ो पर भी औषधीय पौधे लगाए जा सकते है। इससे जगह के सदुपयोग के साथ ही अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी। औषधीय फसलों की उत्पादन लागत बहुत कम और आमदनी ज्यादा होती है। पानी की आवश्यकता भी अत्यन्त कम रहती है। कई प्रकार की फसलें जैसे काल मेघ, कस्तूरी, अश्वगंधा, ईसबगोल ली जा सकती है। सफेद मूसली की खेती भी आय की दृष्टि से अत्यन्त लाभप्रद है। यद्यपि सफेद मूसली की खेती में सिंचाई की कुछ तादाद में आवश्यकता होती है, परन्तु इसकी आमदनी भी अन्य फसलों की तुलना में दस गुना तक अधिक होती है। ड्रिप पद्धति से सिंचाई की व्यवस्था की जाने पर कम पानी वाले कृषक भी इसकी खेती अच्छे से कर सकते हैं। औषधीय फसलों की मांग आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में अत्यधिक होती है। औषधीय फसलों की खेती के सम्बन्ध में शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं तकनीकी जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के उद्यानिकी अधिकारी से सम्पर्क करे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियमों में संशोधन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियमों में भारत सरकार द्वारा संशोधन किया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियमों में एक धारणाधिकार परिच्छेद जोड़ा गया है कि ऐसे प्रकरण जिनमें योजना का लाभ (नामांकन) लेने के 45 दिवस के भीतर हितग्राही की मृत्यु हो जाती है तथा मृत्यु होने पर क्लेम हेतु ये प्रकरण प्रेषित किये जाते हैं, ऐसे प्रकरण में भुगतान नहीं किया जा सकेगा बशर्ते कि मृत्यु दुर्घटना में हुई हो। अर्थात हितग्राही को योजना का लाभ नामांकन के 45 दिवस के पश्चात ही प्राप्त होगा लेकिन दुर्घटना से हुई मृत्यु को इस धारणाधिकार परिच्छेद के दायरे से बाहर रखा गया है। यह धारणाधिकार परिच्छेद 1 जून 2016 से प्रभावशील हो गया है ।
लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध नोटिस जारी
- समय पर कार्यालय नहीं पहंुचने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही होगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, नसरूल्लागंज तथा लाड़कुई का सघन दौरा किया तथा संस्था प्रभारियों तथा कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली। इस दौरान इछावर सीएचसी में निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहंुचने वाली एलएचव्ही के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश वहीं सफाई ठेकेदार द्वारा सीएचसी में समय पर सफाई सामग्री उपलब्ध नहीं कराने पर उसका जून माह का भुगतान रोकने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए। वहीं सीएचसी लाड़कुई की एनआरसी में पदस्थ पोषक प्रशिक्षक एवं लैब टैक्नीशियन द्वारा एक सप्ताह तक बगैर स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा दिए गए। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ सुदाम खाडे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने आज जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर, नसरूल्लागंज एवं लाड़कुई का सघन भ्रमण किया गया। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि सीएचसी इछावर में बीएमओ एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। सीएचसी इछावर में पदस्थ एलएचव्ही गिरजारानी अग्रवाल निर्धारित समय से डेढ़ घंटा कार्यालय में विलंब से पहुंची जिसके विरूद्ध एक दिन का वेतन काटने संबंधी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश बीएमओ को दिए गए हैं। वहीं समीक्षा के दौरान बताया गया कि सफाई ठेकेदार रतन एम्पोरियम के द्वारा सीएचसी इछावर एवं लाड़कुई में समय पर सफाई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह जून 2016 का भुगतान तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किए गए। सीएचसी लाड़कुई की एनआरसी में पदस्थ पोषण सलाहकार कुमारी नेहा मालवीय एनएचएम द्वारा एक माह में स्वीकृत अधिक दिनों से आकस्मिक अवकाश पर पाई गई। उसके द्वारा अवकाश को स्वीकृत कराना भी नहीं पाया गया जिसके विरूद्ध अस्वीकृत अवकाश के दिनों का वेतन काटने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं एनआरसी में भ्रमण के दौरान सफाई नहीं होना तथा वेस्ट प्रबंधन का सही मैनेजमंेट नहीं पाया गया वहीं एनआरसी में पदस्थ संविदा स्टाॅफ नर्स गीता कौशल एवं लेब टेक्नीशियन रवि भार्गव के विरूद्ध शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा निर्देशानुसार कार्य नहीं किए जाने पर सेवा समाप्ति संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बीएमओ इछावर तथा नसरूल्लागंज को निर्देशित किया गया कि जिस भी कर्मचारी की राष्ट्रीय कार्यक्रमों लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएं। इस दौरान बीएमओ इछावर तथा नसरूल्लागंज को निर्देशित किया गया कि सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स का भ्रमण कार्यक्रम तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को उपलब्ध कराएं। भ्रमण कार्यक्रम के अनुरूप दौरा नहीं करने वाले सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स एवं सुपरवाईर्स के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित बीएमओ को जारी किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें