पासवान ने ली लालू पर चुटकी , राजनीति में पांच बार मैट्रिक फेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 जुलाई 2016

पासवान ने ली लालू पर चुटकी , राजनीति में पांच बार मैट्रिक फेल

political-fail-lalu-said-paswan
हाजीपुर 04 जुलाई, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक भविष्य पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि राजनीति में पांच बार मैट्रिक फेल श्री यादव का राजनीतिक करियर समाप्त हो गया है। श्री पासवान ने यहां पत्रकारों से बातचीत में अपने पूर्व सहयोगी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनका (श्री यादव) का राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो गया है , इसलिए वह अपने बेटों के राजनीतिक भविष्य को तलाश रहे हैं । इसी वजह से उन्होंने तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री और तेज प्रताप को कई महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनवाया है। 

उन्होंने राजद सुप्रीमों के इफ्तार पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनका मुस्लिम प्रेम केवल दिखावा है , यदि वह वास्तव में मुस्लिमों से प्रेम करते तो अब्दुल बारी सिद्दिकी जैसे वरिष्ठ नेता को उप मुख्यमंत्री बनवा सकते थे। लोजपा सुप्रीमों ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बढ़ते लगाव पर कहा कि मांझी जी कभी राजद अध्यक्ष के साथ नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का राजनीतिक भविष्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है और गठबंधन के साथ ही रहेंगे। उन्होंने अपने पुत्र और सांसद चिराग पासवान पर जारी राजनीतिक हमलों पर कहा कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को अब उनसे नहीं बल्कि चिराग से अधिक डर लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं: