सासाराम धमाके ने अदालतों की सुरक्षा पर लगाया सवालिया निशान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 जुलाई 2016

सासाराम धमाके ने अदालतों की सुरक्षा पर लगाया सवालिया निशान

sasaram-court-blast
पटना 13 जुलाई, बिहार में रोहतास जिले के सासाराम व्यवहार न्यायालय परिसर के समीप आज बम धमाके से हुई मौत ने राज्य की अदालतों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है । सासाराम व्यवहार न्यायालय परिसर इलाके में इस वर्ष बम विस्फोट की यह दूसरी घटना है । इससे पहले 11 मार्च को भी इस अदालत परिसर के समीप बम विस्फोट में एक अधिवक्ता का लिपिक घायल हो गया था। वहीं सारण जिला मुख्यालय छपरा व्यवहार अदालत परिसर में 18 अप्रैल को ही खुशबू कुमारी नामक महिला ने एक मामले में शिकायतकर्ता को निशाना बनाने के इरादे से बम लेकर आयी थी जो अचानक विस्फोट कर गया। इस दुर्घटना में महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वर्ष की शुरूआत में ही 23 जनवरी को आरा अदालत परिसर में धमाका हुआ था। इस घटना के बाद 11 मार्च को सासाराम व्यवहार न्यायालय और फिर 11 अप्रैल 2016 को मुजफ्फरपुर न्यायालय परिसर में एक आरोपित की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। ऐसे कई मामले हो चुके हैं, जिनसे साबित हो रहा है कि न्यायालय परिसर सुरक्षित नहीं हैं। 

इस बीच पटना उच्च न्यायालय ने आरा, मुजफ्फरपुर और छपरा अदालत परिसर में धमाकों की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी टिप्पणी कर राज्य सरकार से यहां तक पूछा था कि कब तक ऐसे ही चलता रहेगा । दूसरी तरफ ऐसे घटनाओं के बाद न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाने की बातें तो की जाती है लेकिन कहीं कुछ हो नहीं पा रहा है। ऐसे में फिर बड़ी घटना न होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। पिछली घटनाओं के बाद सभी न्यायालय परिसर में मेटल डिटेक्टर लगाना अनिवार्य किया गया । वहीं कार, मोटर , मोटर साइकिल एवं साइकिल की पार्किंग पर रोक लगायी गयी है। वाहनों की पार्किंग न्यायालय परिसर से दूर करनी है। न्यायालय परिसर के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे को आवश्यक किया गया है। न्यायालय के मुख्य द्वार पर हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को प्रवेश देना है। परिसर में जिनके मुकदमें की सुनवाई या फिर गवाही न हो उन्हें जाने पर रोक लगाना है। नियमों का अनुपालन सही ढ़ंग से नहीं हो पाने के कारण संभवत: ऐसी घटनाऐं हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: