दिल्ली पहुंचा मानसून, पूरे यूपी, एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल में सक्रिय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

दिल्ली पहुंचा मानसून, पूरे यूपी, एमपी, उत्तराखंड और हिमाचल में सक्रिय

showers-cool-delhi-monsoon-reached
नयी दिल्ली 02 जुलाई, दक्षिण-पश्चिम मानसून आज दिल्ली पहुँच गया। दिल्ली के अलावा यह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश के भी शत-प्रतिशत इलाकों में सक्रिय हो चुका है। इस बार मानसून तीन दिन की देरी से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा है। आम तौर पर यह 29 जून को दिल्ली पहुँचता है। मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने यूनीवार्ता को बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान दिल्ली समेत पूरे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। मानसून के आगमन की पुष्टि करने के लिए यह जरूरी है कि अन्य मानकों के पूरा होने के साथ पिछले 48 घंटे के दौरान इलाके के आँकड़े एकत्र करने के लिए बने कम से कम 60 प्रतिशत केंद्रों पर अच्छी बारिश दर्ज की जाये। पिछले 48 घंटे के दौरान (शनिवार सुबह 8.30 बजे तक) दिल्ली के सफदरजंग केंद्र पर 36.6 मिलीमीटर, आयानगर में 38.9 मिमी, पालम में 19.8 मिमी तथा यमुना के हरित क्षेत्र में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

डॉ. राठौड़ ने बताया कि अगले दो दिनों तक मानसून के तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान है तथा जल्द ही इसके पूरे देश में सक्रिय हो जाने के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल के रास्ते देश में दाखिल होता है। इस साल केरल में मानसून ने एक सप्ताह की देरी से आठ जून को दस्तक दी थी। विभाग ने बताया कि आज मानसून पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों में भी सक्रिय हो गया। इसके अलावा यह हरियाण तथा पंजाब के अधिकतर हिस्सों तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी पहुंच गया। विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी तथा अन्य कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा ओड़िशा में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पूर्व के सभी सात राज्यों के साथ गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के कयास हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: