गुजरात बोर्ड घोटाला पर तेजस्वी का मोदी पर तंज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

गुजरात बोर्ड घोटाला पर तेजस्वी का मोदी पर तंज

tejasvi-digs-at-modi-on-gujarat-board-scam-waibrent
पटना 02 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स घोटाला जैसा मामला सामने आने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए आज कहा कि यह ‘वाईब्रेंट गुजरात’ का मसला है इसलिए अधिक शोर नहीं होगा। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते लिखा , “ मामला गुजरात का है , इसपर बिहार जितना शोर नहीं होगा क्योंकि यह ‘वाईब्रेंट गुजरात’ भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के गृह राज्य का मसला है। ” 

वहीं श्री यादव के ट्वीट पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। अधिकांश ने मीडिया की ही भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या मीडिया बिहार की तरह ही इस मामले को उतनी गंभीरता और जोर शोर से उठायेगा या प्रधानमंत्री के गृह राज्य होने के कारण इसे दबा दिया जायेगा। एक अन्य ट्वीट में श्री यादव ने समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में केन्द्र सरकार के एक कदम आगे पर बढ़ने पर सवाल खड़े करते हुए लिखा , यदि केन्द्र वास्तव में समान नागरिक संहिता लागू करना चाहती है तो इसे सबसे पहले जम्मू कश्मीर में लागू किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुजरात सेंकेडरी एंड हॉयर सेंकेडरी एजुकेशन बोर्ड की कक्षा दस की परीक्षा में विद्यालयों की तरफ से लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। नकल के संदेह में गुजरात बोर्ड के अधिकारियों ने दसवीं कक्षा के करीब 500 छात्रों की गणित ऑब्जेक्टिव के पेपर की जांच कराई। परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों का अधिकांश छात्र जवाब ही नहीं दे पाए। छात्रों को गणित के पेपर में 80 से 85 फीसदी नम्बर दिए गए है जबकि कुछ को तो 90 प्रतिशत तक अंक दिये गये हैं। वहीं इन्हीं छात्रों को गणित सब्जेक्टिव के पेपर में जीरो नम्बर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: