मॉस्को 10 जुलाई, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के पालीमारा शहर के पास रूस के एक सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया जिसमें चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गयी। न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है। उसने बताया कि ये दोनों सदस्य होम्स में स्थित आईएस के एक ठिकाने को निशाना बना रहे थे। उसने कहा, “लौट रहे हेलीकॉप्टर पर आतंकवादियों ने जमीन से गोलीबारी की जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त होकर सीरिया की सरकारी सेना के नियंत्रित इलाके में गिर गया। चालक दल के दोनों सदस्य इसमें मारे गये।” आईएस से जुड़ी न्यूज एजेंसी अमाक द्वारा आज जारी एक वीडियो फुटेज में भी हेलीकॉप्टर को निशाना बनाये जाते तथा उसके दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि रूस ने पिछले साल के अंत में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना के समर्थन में सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी।
रविवार, 10 जुलाई 2016
आईएस ने गिराया रूस का हेलीकॉप्टर
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें