नयी दिल्ली 29 जुलाई, विपक्षी दल के सदस्यों ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर आज राज्यसभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। जनता दल यू के शरद यादव ने शून्यकाल के दौरान देश में बेरोजगारी की समस्या को उठाते हुए कहा कि अब यह विकट समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में वादा किया था कि देश में दो करोड लोगों को हर वर्ष रोजगार दिया जायेगा। इस वादे को यदि पूरा किया जाये तो देश निश्चित रूप से आगे बढ़ सकता है। श्री यादव ने कहा कि अंग्रेजी में शिक्षा ग्रहण करने वाले लोगों को तो रोजगार के अवसर मिल भी जाते है लेकिन अन्य भारतीय भाषाओं में अध्ययन करने वालो को यह अवसर नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र में 2011 में नौ लाख लोगों को रोजगार मिलता था। जबकि 2013 में यह संख्या घटकर 4.19 लाख हो गई। 2015 तक तो यह संख्या घटकर तीन लाख के आस पास आ गय ी।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
बेरोजगारी को लेकर राज्यसभा में हंगामा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें