अधिकांश आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 101 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 85 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु आॅन लाइन प्रेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में खरी फाटक निवासी श्री शैलेष पथरोल ने कैंसर इलाज हेतु आवेदन दिया उनके आवेदन पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के तहत प्रकरण तैयार कराया गया है। आवेदक श्री बादाम सिंह मीना ने बताया कि हलाली डेम निर्माण के कारण उनके परिवार को 1976 में विस्थापित किया गया था किन्तु अब तक किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद परिवार को नही मिली है। उक्त प्रकरण को अतिगंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जल संसाधन विभाग को दिए गए। आज हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़े जाने के प्राप्त हुए है संबंधित आवेदकों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन की जानकारियां दी गई। वही उनसे कहा गया कि उनके आवेदनों का परीक्षण कराया जाएगा पात्रता रखने पर नाम जोडे़ जाने की कार्यवाही की जाए। जनसुनवाई कक्ष में एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश में विदिशा अव्वल, डाटा ट्रांसफर और मेपिंग कार्य में
जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके सक्सेना ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में अब संकुल प्रभारी की जगह संबंधित विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी को आहरण वितरण के अधिकार सौंपे गए है। उक्त कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के साढे़ तीन हजार से अधिक कर्मचारियों का डाटा ट्रांसफर और मेपिंग कार्य युद्धगति से जिला कोषालय और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से किया गया है। प्रदेश स्तर पर उक्त कार्य को पूर्ण करने वाले जिलों की सूची आयुक्त कोष एवं लेखा के द्वारा बेवसाइट पर अपलोड की गई है जिसमें विदिशा जिले में 93.4 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है जो अन्य जिलों से सर्वाधिक है। जारी सूची में विदिशा जिले को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल हुआ है। जिला कोषालय अधिकारी श्री सक्सेना ने बताया कि जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के 44 संकुल और सात बीईओ पूर्व में आहरण संवितरण अधिकारी नियुक्त थे नई गाइड लाइन के अनुसार अब जिले में सातो बीईओ को ही आहरण संवितरण के अधिकार दिए गए है। संकुलवार कर्मचारियों का डाटा संबंधित बीईओ के कार्यक्षेत्र में ट्रांसफर कर मेपिंग कार्य किया गया है। मेपिंग कार्य कर सभी का वेतन आहरण प्रक्रिया चार जुलाई तक पूर्ण की जा चुकी है। ज्ञातव्य हो कि नई पद्वति से शिक्षा विभाग की सैलरी बीईओ के माध्यम से कोषालय द्वारा जनरेट की जा रही है। जिला कोषालय अधिकारी श्री सक्सेना ने बताया कि कोष एवं लेखा के आयुक्त द्वारा शनिवार को दस बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गई जिसमें विदिशा जिले को सभी दस बिन्दुओं पर ए-प्लस की मार्किंग प्राप्त हुई है।
सर्विस प्रोवाइडरों के विरूद्व कार्यवाही
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने सम्पदा साफ्टवेयर में गलत इनीशियेसन करने और गलत दस्तावेज चयन करने पर उप पंजीयक कार्यालय गंजबासौदा, कुरवाई एवं ग्यारसपुर में पंजीबद्व खनिज पट्टा के पंजीयन में सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा दस्तावेंजो का गलत चयन करने के कारण शासन को दो लाख 90 हजार रूपए का राजस्व कम प्राप्त होने के कारण संबंधितों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पंजीयक श्री सिंह ने समस्त सर्विस प्रोवाईडरों से कहा कि वे इस कार्यालय के द्वारा भेजे गए पत्र, दस्तावंेज एवं डीड तैयार करने की विस्तृत जानकारी एवं दिशा निर्देशों की प्रतियां पूर्व मंे ही उपलब्ध कराई जा चुकी है किन्तु कतिपय सर्विस प्रोवाइडरों के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण डीड में कुछ गंभीर त्रुटियां की जा रही है। जिसके कारण पक्षकारों को दस्तावेंज वापिस करना पड़ रहा है एवं दूसरा अन्य दस्तावेंज पंजीयन कराना पड़ता है इस प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो सर्विस प्रोवाइडर को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार माना जाएगा।
जिले में अब तक 251.9 मिमी औसत वर्षा हुई, मंगलवार को 29.9 मिमी वर्षा हुई
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार पांच जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 29.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 251.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 157.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 21.2 मिमी, बासौदा में 43.4 मिमी, कुरवाई में 19.8 मिमी, सिरोंज 43 मिमी, लटेरी में 18 मिमी ग्यारसपुर में 67 मिमी, गुलाबगंज में 13 मिमी और नटेरन तहसील में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। तहसीलवार अब तक हुई वर्षा तदानुसार विदिशा में 212.2 मिमी, बासौदा में 276.8 मिमी, कुरवाई मंे 207.2 मिमी, सिरोंज में 286.5 मिमी, लटेरी में 299 मिमी, ग्यारसपुर में 251 मिमी, गुलाबगंज 290 मिमी और नटेरन तहसील में अब तक 193 मिमी वर्षा हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें