लंदन, 05 जुलाई, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सेरेना विलियम्स तथा उनकी बड़ी बहन वीनस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये मंगलवार को अपने -अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले लगातार सेटों में जीतकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेरेना और वीनस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक केर्बर तथा रूस की एलेना वेस्नीना भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। सेमीफाइनल में सेरेना का मुकाबला वेस्नीना से और वीनस का मुकाबला केर्बर से होगा। अपने 22 वें ग्रैंड स्लेम खिताब और जर्मनी की महान खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ के ओपन युग में 22 खिताब के रिकार्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर सेरेना ने रूस की एनस्तासिया पावल्यूचेन्को को एकतरफा अंदाज में एक घंटे 13 मिनट में 6-4,6-4 से पीट दिया। पूर्व नंबर एक और यहां पांच बार चैंपियन रह चुकी आठवीं वरीयता प्राप्त वीनस ने कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को एक घंटे 42 मिनट में 7-6,6-2 से हराया। टूर्नामेंट में 36 वर्ष की उम्र में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी वीनस पिछले छह वर्षों में अपने पहले ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वीनस इससे पहले 2010 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में खेली थीं। केर्बर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये रोमानिया की सिमोना हालेप को 7-5,7-6 से हराया जबकि गैरवरीय वेस्नीना ने 19 सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को एक घंटे 16 मिनट में 6-2,6-2 से पराजित किया। चौथी सीड केर्बर ने पांचवीं वरीय हालेप को एक घंटे 30 मिनट में हराकर दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। केर्बर 2012 में भी इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जर्मन खिलाड़ी ने हालेप के खिलाफ मुकाबले में 23 विनर्स और दो एस लगाये जबकि हालेप ने मैच में 18 विनर्स लगाये। केर्बर ने पहला सेट 7-5 से जीतने के बाद दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-2 से जीता।
इससे पहले विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और ब्रिटेन के स्टार एंडी मरे 15 वीं सीड आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-5 6-1 6-4 से हराकर लगातार नौंवीं बार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की तीसरे दौर में सनसनीखेज हार के बाद टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय मरे ने अपने घरेलू मैदान पर विजयी लय काे बनाये रखा। सट्टेबाजों के लिये खिताब के दावेदार मरे 2013 में जोकोविच को हराकर यहां चैंपियन बने थे। वह वर्ष 1936 के बाद विंबलडन खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी भी हैं। इस वर्ष आस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन दोनों ही ग्रैंड स्लेम में मरे को सर्बियाई खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी थी लेकिन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के हट जाने से मरे को दूसरी बार विंबलडन खिताब का दावेदार माना जा रहा है। मरे ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी सेट नहींं गंवाया है। मरे के सामने अंतिम आठ में 12वीं सीड फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा की चुनौती रहेगी। सोंगा को अंतिम आठ मुकाबले में सातवीं वरीय हमवतन रिचर्ड गास्के के रिटायर्ड हर्ट होकर मैच से हटने पर क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है। दूसरी वरीय खिलाड़ी ने कहा“ मेरा पूरा ध्यान अब सोंगा के खिलाफ मैच पर ही है क्योंकि मैं उन्हें जानता हूं और वह ग्रास कोर्ट पर बहुत खतरनाक हैं।” पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में किर्गियोस के साथ ही आस्ट्रेलिया के दूसरे ‘बैड ब्वाय’ बर्नार्ड टामिक भी चौथे राउंड में हारकर बाहर हो गये। 32वीं वरीय फ्रांस के लुकास पोइली ने 19वीं वरीय टामिक को तीन घंटे तक चले मैच में उलटफेर का शिकार बनाकर कड़े संघर्ष में 6-4 4-6 3-6 6-4 10-8 से हराया। 22 वर्षीय पोइली के सामने अब चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच की चुनौती रहेगी। छठी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक ने 11वीं वरीय बेल्जियम के डेविड गोफिन को मैराथन संघर्ष में 4-6 3-6 6-4 6-4 6-4 से शिकस्त दी। वहीं 28वीं वरीय अमेरिका के सैम क्वेरी ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 6-4 7-6 6-4 से लगातार सेटों में हराया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें